तृतीय, चतुर्थ पद में भी आधी आबादी का टोटा
Advertisement
धनबाद रेल मंडल में एक भी महिला अधिकारी नहीं
तृतीय, चतुर्थ पद में भी आधी आबादी का टोटा धनबाद : देश के कमाऊ रेल मंडलों में से एक धनबाद रेल मंडल में एक भी महिला अधिकारी नहीं है. यहां डीआरएम सहित लगभग 90 अधिकारी पदस्थापित हैं. कर्मचारियों के मामले में भी आधी आबादी यहां पिछड़ी हुई है. क्या है स्थिति धनबाद रेल मंडल में […]
धनबाद : देश के कमाऊ रेल मंडलों में से एक धनबाद रेल मंडल में एक भी महिला अधिकारी नहीं है. यहां डीआरएम सहित लगभग 90 अधिकारी पदस्थापित हैं. कर्मचारियों के मामले में भी आधी आबादी यहां पिछड़ी हुई है.
क्या है स्थिति
धनबाद रेल मंडल में 21 हजार 654 कर्मी हैं. इसमें आधी आबादी की संख्या मात्र 994 है. यानी कर्मचारियों की कुल संख्या के अनुपात में महिला कर्मियों की संख्या पांच फीसदी भी नहीं है. धनबाद रेल मंडल में पदस्थ महिला कर्मी या तो खेल कोटे से या अनुकंपा के आधार पर मिली नौकरी कर रहे हैं. कई महिला कर्मी कॉमर्शियल व ऑपरेटिंग विभाग में भी बहाली प्रक्रिया से गुजर कर आयी हैं. वहीं धनबाद रेल मंडल में महिलाएं क्लर्क के पद पर काम करना ज्यादा पसंद करती हैं. टीटीई पद पर भी कई महिलाएं योगदान दे रही हैं.
कुछ महिला अधिकारियों ने दिया है योगदान
धनबाद रेल मंडल में गिनी चुनी महिला अधिकारियों ने अपना योगदान दिया है. एसीएम में अमृत कौर बरार, एओएम में लता कुमारी, डीसीएम में श्रीमती महापात्रा, डीएफएम में विनिता दास, डीपीओ में विनिता जैन व एकाध और महिला अधिकारी धनबाद रेल मंडल में काम कर चुकी हैं, लेकिन इन लोगों के ट्रांसफर होने के बाद किसी महिला अधिकारी ने धनबाद मंडल में योगदान नहीं दिया. रेलवे अस्पताल में कई महिला डॉक्टर ने योगदान देती रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement