धनबाद: 31 जनवरी से होने वाले तीन दिवसीय धनबाद महोत्सव के लिए फूड प्लाजा एवं अन्य स्टॉलों की बुकिंग शुरू हो गयी है. अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि महोत्सव स्थल पर कुल 20 फूड प्लाजा लगाये जायेंगे.
इसके अलावा मीना बाजार व हस्त शिल्प के स्टॉलों की भी बुकिंग होगी. बताया कि फूड प्लाजा एवं स्टॉल की बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर अनुमंडल कार्यालय से की जा रही है. प्रयास यह है कि महोत्सव का आनंद उठाने के लिए आने वाले लोगों को स्वादिष्ट भोजन मिल सके. फूड प्लाजा में हर तरह के व्यंजन उपलब्ध होंगे. इसी तरह मीना बाजार में भी विभिन्न तरह की दुकानें लगायी जायेगी. नये झूले भी लगाये जा सकते हैं.
तैयारी तेज : महोत्सव को ले कर बिरसा मुंडा पार्क को संवारने की तैयारी तेज हो गयी है. पार्क को नया लुक दिया जा रहा है. रंगाई-पुताई के अलावा नयी-नयी लाइट भी लगाये जा रहे हैं. फूल-पौधों को भी नया लुक दिया जा रहा है. वरीय अधिकारियों की देख-रेख में पार्क के जीर्णोद्धार का काम चल रहा है.