17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुनीडीह कैप्टिव प्लांट पहुंची विजिलेंस टीम

धनबाद: बीसीसीएल विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार को मुनीडीह कैप्टिव प्लांट पहुंच कोयले का सैंपल लिया. कैप्टिव प्लांट संचालित कर रही एजेंसी ने विजिलेंस में शिकायत की थी कि बीसीसीएल एग्रीमेंट के अनुरूप कोयला नहीं दी रहा है. खराब गुणवत्ता का कोयला प्लांट को दिया जा रहा है, जिससे कंपनी को नुकसान हो रही है. […]

धनबाद: बीसीसीएल विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार को मुनीडीह कैप्टिव प्लांट पहुंच कोयले का सैंपल लिया. कैप्टिव प्लांट संचालित कर रही एजेंसी ने विजिलेंस में शिकायत की थी कि बीसीसीएल एग्रीमेंट के अनुरूप कोयला नहीं दी रहा है.

खराब गुणवत्ता का कोयला प्लांट को दिया जा रहा है, जिससे कंपनी को नुकसान हो रही है. विजिलेंस कैप्टिव प्लांट से कोयले के सैंपल की जांच करायेगी. अगर गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई की अनुशंसा करेगी. सीवीओ पीके सिन्हा ने बताया कि मुनीडीह कैप्टिव प्लांट चला रही एजेंसी ने शिकायत की थी.

क्या है मामला : बीसीसीएल ने ओएसडी को मुनीडीह कैप्टिव प्लांट लीज पर दे रखा है. प्लांट के एवज में बीसीसीएल को 55 लाख रुपये किराया मिलता है. कैप्टिव प्लांट को एग्रीमेंट के अनुसार बीसीसीएल कोयला देता है जिसे फिर ओएसडी पावर में भेजा जाता है. कोयला का पैसा ओएसडी बीसीसीएल को अलग से भुगतान करता है. पावर प्लांट अपनी बिजली बीसीसीएल को देता है जिसके एवज में पैसे लेता है. बीसीसीएल द्वारा खराब कोयला दिये जाने से कैप्टिव प्लांट व पावर प्लांट दोनोंको नुकसान पहुंच रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें