धनबाद : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को बैंक मोड़ एवं स्टील गेट में जन संपर्क विभाग द्वारा लगाये गये एलइडी स्क्रीन का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इस अवसर पर बैंक मोड़ में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, धनबाद के विधायक राज सिन्हा, डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह, उप विकास आयुक्त अशोक सिंह, जिला जन संपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा, चैंबर ऑफ कामर्स के पदाधिकारी भी उपस्थित थे. मेयर ने कहा कि डिजिटल इंडिया का कॉन्सेप्ट दिख रहा है.
इस स्क्रीन से लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त होती रहेगी. विधायक राज सिन्हा ने कहा कि यह योजना डिजिटल इंडिया की परिकल्पना को साकार करेगी. स्टील गेट में आयोजित कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराईं ने कहा कि इस स्क्रीन से सरकार की योजना की जानकारी प्रखंड, गांव, पंचायत के लोगों को मिलेगी. मौके पर जिला परिषद सदस्य दिल मोहम्मद, गुरुचरण बास्की, गौर चंद बाउरी आदि उपस्थित थे.