धनबाद : नगर निगम को हर माह बोर्ड की बैठक में खर्च का ब्योरा पार्षदों को देना होगा. यही नहीं सभी योजनाओं की विस्तृत एवं स्पष्ट भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की जानकारी भी पार्षदों को उपलब्ध करानी होगी. नगर निगम के उप सचिव ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किया है. सरकार के उप […]
धनबाद : नगर निगम को हर माह बोर्ड की बैठक में खर्च का ब्योरा पार्षदों को देना होगा. यही नहीं सभी योजनाओं की विस्तृत एवं स्पष्ट भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की जानकारी भी पार्षदों को उपलब्ध करानी होगी. नगर निगम के उप सचिव ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किया है. सरकार के उप सचिव द्वारा भेजे पत्र में स्पष्ट कहा गया है
कि नगर निकायों के नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, कार्यपालक पदाधिकारी एवं विशेष पदाधिकारी बोर्ड की बैठक में निकाय द्वारा क्रियान्वित की जानेवाली सभी योजनाओं का मासिक प्रतिवेदन बोर्ड के सभी सदस्यों को उपलब्ध करायेें. बोर्ड में योजनावार खर्च का प्रतिवेदन, राजस्व वसूली, नक्शा पारित आदि सभी सदस्यों के सम्यक जानकारी के लिए बोर्ड की बैठक में रखा जाये.
एक साल में एक बार भी नहीं दिया गया ब्योरा : निर्मल
पार्षद निर्मल मुखर्जी ने कहा कि पिछले एक साल में किसी भी बैठक में पार्षदों को खर्च का ब्योरा नहीं दिया गया. बोर्ड व पार्षद को गुमराह किया गया है. ऐसे लापरवाह अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. सरकार को भी लिखा जायेगा. पार्षद ने कहा कि निगम के अधिकारी भी वाहन के ईंधन का खर्च का ब्योरा दें. निगम की संचिका में और लॉग बुक में भी अंकित हो. अधिकारी के घर में कैसे मजदूर काम कर रहे हैं इसे भी स्पष्ट किया जाये.