धनबाद : चेक कटते ही कोल कर्मियों का पैसा अब उनके बचत खाते में भेज दिया जायेगा. कर्मियों को चेक लेने के लिए अब कोलियरी कार्यालय व पीएफ क्लर्क के टेबल का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफ) अब सभी तरह के पैसे का भुगतान आरटीजीएस सिस्टम से करने जा रहा है.
इसके लिए मंत्रालय ने भी हरी झंडी दे दी है. सीएमपीएफ के आयुक्त अनिमेष भारती के निर्देश पर सभी क्षेत्रीय कार्यालय प्रबंधन ने इस बाबत तैयारी भी शुरू कर दी है. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो जल्द ही सारी तैयारी पूरी कर आरटीजीएस सिस्टम को लागू कर दिया जायेगा. इस व्यवस्था से कोल कर्मियों को बिचौलियों से भी निजात मिलेगी.
समय की होगी बचत : बताते है कि आरटीजीएस सिस्टम से पैसे का भुगतान होने से कोल कर्मियों का उनका पैसा समय पर मिल जायेगा. वर्तमान समय में सीएमपीएफ से चेक कटने के बाद एक सप्ताह तक संबंधित क्लर्क के पास पड़ा रहता है. वहां से डिस्पैच होने के पश्चात करीब एक सप्ताह का वक्त संबंधित कोलियरी कार्यालय तक पहुंचने में लग जाता है. कोलियरी के पीएफ क्लर्क भी दो सप्ताह तक चेक दबाये रखते हैं. कई बार चेक भेजने के लिए रकम भी लेते हैं.