केंदुआ : धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग पर गोधर पावर हॉउस के समीप बीते रविवार की देर रात एक स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. कार के किसी भारी वाहन से टक्कर होने की आशंका जतायी जा रही है. कार की ड्राइविंग सीट और स्टेयरिंग पर खून के धब्बे लगे है. सूत्रों के अनुसार इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं.
इनमें एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. वह धनबाद के किसी होटल कारोबारी का पुत्र बताया जाता है. घायलों के नाम-पता की जानकारी नहीं मिल पायी है. केंदुआडीह इंस्पेक्टर सह थानेदार विजय रंजन कुमार ने पूछे जाने पर बताया की घटना की सूचना सुबह मिलने पर कार को थाने लाया गया है. घटना के संबंध में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं है. अभी तक किसी से कोई शिकायत नहीं दर्ज करायी है.