धनबाद: एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा है कि अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी में बैंकर्स व पेेट्रोलियम कारोबारियों का सहयोग जरूरी है. समन्वय बनाकर व एहतियात बरतने से कैश लूट व छिनतई को रोका जा सकता है. बैंकों व पेट्रोल पंपों के बाहर हाई रिजॉल्यूशन वाले सीसीटीवी कैमरा लगाये जायें ताकि बाहर […]
धनबाद: एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा है कि अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी में बैंकर्स व पेेट्रोलियम कारोबारियों का सहयोग जरूरी है. समन्वय बनाकर व एहतियात बरतने से कैश लूट व छिनतई को रोका जा सकता है. बैंकों व पेट्रोल पंपों के बाहर हाई रिजॉल्यूशन वाले सीसीटीवी कैमरा लगाये जायें ताकि बाहर की हर गतिविधियां कैमरे में कैद होती रहे. पुलिस कप्तान गुरुवार को स्काइलार्क होटल में पेट्रोलियम कारोबारी व बैंकर्स की बैठक में सुरक्षा के संबंध में कई ठोस सुझाव दिये.
बैठक में विधायक राज सिन्हा भी थे. एसएसपी ने पंप में अलार्म लगाने, कैश ट्रांजेक्शन के समय स्थानीय थानों को सूचित करने, अनजान लोगों के बारे में पुलिस को बताने, लोकल पुलिस से समन्वय बनाये रखने को कहा है. पंप मालिक बैंक में पैसा जमा करने की नयी तकनीक का उपयोग करें. सुदूर इलाके की एटीएम जहां रात में उपयोग नहीं होता, उसे बंद रखने को कहा गया. सभी एटीएम में गार्ड व बैंकों में सशस्त्र गार्ड रखने को कहा गया है.
पुलिस के पास संसाधनों की कमी भी बैठक में उठा. विधायक राज सिन्हा ने कहा कि पुलिस व कारोबारी सुरक्षा को लेकर तालमेल बनायें. धनबाद से लेकर रांची तक सुरक्षा व पुलिस संसाधनों को लेकर वह पहल करेंगे. पुलिस को और दुरुस्त किये जाने की जरूरत है.
हाइवे पेट्रोलिंग समेत अन्य सुरक्षात्मक उपायों पर भी विधायक ने अपने विचार रखे. बैंक प्रतिनिधियों ने कहा कि बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने का प्रावधान नहीं है. एटीएम चलाने वाली एजेंसी ही गार्ड रख सकती है. पंपों से कैश कलेक्शन कराने की व्यवस्था आदि पर उच्च प्रबंधन फैसला ले सकता है. पंप संचालक व पुलिस की ओर से पत्र आने पर उच्चाधिकारियों को भेजा जायेगा. झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, कोल फील्ड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के संजीव राणा, माधव सिंह, सभी बैंकों के प्रतिनिधि, सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदार मौके पर मौजूद थे.