बलियापुर: सीमपाथर गांव की आंगनबाड़ी में पोषाहार वितरण में अनियमितता गुरुवार को मारपीट में बदल गयी. लोगों के आक्रोश का सामना सीडीपीओ नचिकेता व सुपरवाइजर श्वेता सिन्हा को भी करना पड़ा. ग्रामीणों ने नियमित पोषाहार की मांग को लेकर सीडीपीओ, सुपरवाइजर श्वेता सिन्हा व सेविका सुमित्र प्रमाणिक को घंटों घेरे रखा.
इसी बात को लेकर केंद्र में ही सेविका-सहायिका के बीच हाथापाई हो गयी. इसमें सेविका सुमित्र भंडारी, शिखा प्रमाणिक व विमला प्रमाणिक व दूसरे पक्ष की सहायिका सेफाली प्रमाणिक घायल हुई. मामला पुलिस तक पहुंच गया. इस संबंध में दोनों ओर से पुलिस को लिख कर दिया गया है. मामले की जांच हो रही है. सेविका सुमित्र भंडारी ने आवेदन में कहा है कि साढ़े बारह बजे सहायिका सेफाली प्रमाणिक, सहिया शोभा प्रमाणिक, लालटू प्रमाणिक, राजेन मलाकार ने मुङो व भगिनी को मारपीट कर घायल किया. सरकारी दस्तावेज फाड़ने की कोशिश की.
दूसरे पक्ष की सहायिका सेफाली प्रमाणिक का आरोप है कि सेविका प्रति माह लाभार्थियों को पोषाहार नहीं देती है. पूछे जाने पर कलाचांद एवं भैरव ने मारपीट कर घायल किया.