वाटर कनेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम पर कार्यशाला
9 यूएलबी को दी गयी ऑनलाइन की जानकारी
धनबाद : नगर विकास आवास विभाग की ओर से वाटर कनेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम पर बुधवार को डीआरडीए सभागार में कार्यशाला आयोजित की गयी. धनबाद, चिरकुंडा, बोकारो सहित नौ यूएलबी के कार्यपालक अभियंताओं को ऑन लाइन वाटर कनेक्शन की जानकारी दी गयी. नगर आयुक्त छवि रंजन ने कहा कि मई के प्रथम सप्ताह से ऑन लाइन वाटर कनेक्शन सेवा शुरू की जा रही है. अब लोग घर बैठे वाटर कनेक्शन ले सकते हैं. मौके पर अपर नगर आयुक्त विजय कुमार गुप्ता, ऋतिका प्रिंटेक के रूपेश कुमार, राजीव कुमार आदि थे.
प्रज्ञा केंद्र, नागरिक जन सुविधा व डोर टू डोर सेवा: ऋतिका प्रिंटेक के रूपेश कुमार ने बताया कि प्रज्ञा केंद्र, नागरिक जन सुविधा व डोर टू डोर आवेदन लेने व भुगतान की भी सेवा दी जायेगी. यह व्यवस्था जल्द लागू की जायेगी. नगर निगम के एक-एक घर को कनेक्शन देने की योजना है. निगम क्षेत्र में दो लाख बीस हजार आवास हैं. इसमें नगर निगम क्षेत्र में 25,479 घरों में कनेक्शन है.
ऑन लाइन में ट्रैकिंग की सुविधा :
उपभोक्ता अपने आवेदन की ऑन लाइन ट्रैकिंग भी कर पायेंगे. इसके लिए पांच स्लेब बनाया जा रहा है. आवेदन डिलिंग क्लर्क के पास पहुंचेगा. इसके बाद सहायक क्लर्क, कनीय अभियंता, कार्यपालक अभियंता व कार्यपालक पदाधिकारी तक फाइल जायेगी. घर बैठे उपभोक्ता पता लगा पायेंगे कि फाइल किस टेबल है, क्या प्रक्रिया चल रही है.