28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीपीओ व थाना प्रभारी की उपस्थिति में सुलझा विवाद

पिंड्राजोरा : चास प्रखंड के उलगोड़ा गांव के आम बागान में दो समुदाय में आपसी विवाद को ले सोमवार को चास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार सिन्हा की उपस्थिति में सुलझ गया. ज्ञात हो कि सरस्वती पूजा के मौके पर मूर्ति विसर्जन के समय दो समुदाय के बीच तनाव उत्पन्न हो गया था. श्री सिन्हा […]

पिंड्राजोरा : चास प्रखंड के उलगोड़ा गांव के आम बागान में दो समुदाय में आपसी विवाद को ले सोमवार को चास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार सिन्हा की उपस्थिति में सुलझ गया. ज्ञात हो कि सरस्वती पूजा के मौके पर मूर्ति विसर्जन के समय दो समुदाय के बीच तनाव उत्पन्न हो गया था. श्री सिन्हा ने कहा कि पहले हम मानव हैं, फिर समुदाय. एक परिवार में दो भाइयों में विवाद होता है, लेकिन लेकिन भाई ही विवाद सुलझा लेते हैं.

सोमवार को उलगोड़ा में दोनों समुदाय के लोगों ने अापसी भाईचारे को कायम रखते हुए आपसी विवाद को सुलझा लिया है. दोनोें समुदाय ने गले मिलकर भाईचारा बनाये रखने का संकल्प जताया. मौके पर चास मु़ इंसपेक्टर बीके सिंह, थाना प्रभारी नूतन मोदी, अखिलेश्वर सिंह, मुखिया कल्पना देवी, शोभारानी महतो, मदन महतो, योगेश्वर महतो, जयचांद महतो, पुर्व मुखिया विद्याधर महतो, शेरअली अंसारी, सैराज अंसारी, नौशाद अंसारी, जलाल अंसारी, साउद्दीन अंसारी, मंसूर अंसारी, जालाउद्दीन अंसारी आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

चार शर्तों पर हुआ समझौता : विवाद का समझौता चार शर्तों पर हुआ. तय हुआ कि किसी भी धार्मिक कार्यक्रम के तहत ग्राम भ्रमण के मौके पर दोनों पक्षों से कोई भी विरोध नहीं करेगा. गांव के सभी धार्मिक स्थलों की पवित्रता, स्वच्छता एवं सुरक्षा का दायित्व दोनों पक्ष समान रूप से निभायेंगे. दोनों पक्ष अपने-अपने धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन स्वतंत्र रूप से करेंगे.
दूसरे धर्मों के आयोजन में शरीक होंगे. तय शर्त के अनुसार गांव में एक कमेटी बनेगी जिसमें दोनों पक्षों के बीस सदस्य होंगे. यह कमेटी गांव के विकास कार्य की देखरेख करेंगे. इसके अलावा यह कमेटी विवादों को सुलझाने का प्रयास करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें