पिंड्राजोरा : चास प्रखंड के उलगोड़ा गांव के आम बागान में दो समुदाय में आपसी विवाद को ले सोमवार को चास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार सिन्हा की उपस्थिति में सुलझ गया. ज्ञात हो कि सरस्वती पूजा के मौके पर मूर्ति विसर्जन के समय दो समुदाय के बीच तनाव उत्पन्न हो गया था. श्री सिन्हा ने कहा कि पहले हम मानव हैं, फिर समुदाय. एक परिवार में दो भाइयों में विवाद होता है, लेकिन लेकिन भाई ही विवाद सुलझा लेते हैं.
सोमवार को उलगोड़ा में दोनों समुदाय के लोगों ने अापसी भाईचारे को कायम रखते हुए आपसी विवाद को सुलझा लिया है. दोनोें समुदाय ने गले मिलकर भाईचारा बनाये रखने का संकल्प जताया. मौके पर चास मु़ इंसपेक्टर बीके सिंह, थाना प्रभारी नूतन मोदी, अखिलेश्वर सिंह, मुखिया कल्पना देवी, शोभारानी महतो, मदन महतो, योगेश्वर महतो, जयचांद महतो, पुर्व मुखिया विद्याधर महतो, शेरअली अंसारी, सैराज अंसारी, नौशाद अंसारी, जलाल अंसारी, साउद्दीन अंसारी, मंसूर अंसारी, जालाउद्दीन अंसारी आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.