धनबाद : कोयलांचल में गरमी के कहर से हर वर्ग बेहाल है. लगातार पारा चढ़े रहने व लू चलने के कारण बच्चे बड़ी संख्या में बीमार पड़ रहे हैं. सोमवार को भी शहर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस था. आज सुबह से ही धूप तीखी थी. दिन चढ़ने के साथ ही पारा 40 डिग्री से ऊपर चला गया.
चिलचिलाती धूप में घर से निकलना मुश्किल हो रहा था. घर के अंदर भी गरमी से बहुत राहत नहीं मिल रही है. एसी वाले कमरे एवं वाहनों में ही राहत है. गरमी से बचने के लिए लोग घर से निकलने से पहले पूरा शरीर ढक रहे हैं. दिन में तो शहर में नकाबपोश ही नजर आते हैं. गरमी के कारण टोपियों एवं धूप चश्मे की मांग काफी बढ़ गयी है. ब्रांडेड के साथ-साथ लोकल आइटम की भी बिक्री बढ़ गयी है.