धनबाद : धनसार के 80 वर्षीय वृद्ध रामेश्वर प्रसाद वर्मा एक साल से थाना, एसपी ऑफिस व एसडीओ कार्यालय का न्याय पाने के लिए चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है. मामला घर खाली करवाने का है. गत 11 अप्रैल को उन्होंने एसएसपी से मिल कर मिल कर पुन: न्याय की गुहार लगायी. उन्होंने प्रभात खबर कार्यालय में भी आकर अपनी बात रखी. कहा कि एक साल पूर्व मेरा भाई वाल्मीकि वर्मा अपनी पुत्री की शादी कह कर हमारे घर आया था.
उसका झरिया में छोटा सा घर है. इसलिए धनसार कुमार टॉकीज के पीछे स्थित घर आकर कहा कि अापकी कोई संतान नहीं है, इसलिए यहां से बच्ची की शादी करवाने दीजिये. लेकिन मुझे व मेरी पत्नी को हाल के दिनों में वह धमकाने लगा कि घर खाली नहीं करेंगे. कहा कि कई बार गला दबा कर मारने का प्रयास भी कर चुका है. मुझे उल्टा झूठे मुकदमे में फंसा दिया. मैं बूढ़ा व्यक्ति आखिर किसके पास जाऊं, कोई नहीं सुनता है.