धनबाद : गैंग्स ऑफ वासेपुर का अंदरूनी विवाद फिर गहरा गया है. जेल में बंद कुख्यात अपराधी फहीम खान के भांजे और भतीजे गुरुवार की शाम कमर मकदुमी रोड में भिड़ गये. पिस्टल चमकी. गाली-गलौज और मार-पीट हुई. मुहल्ले में भगदड़ मच गयी थी. फहीम के भांजों ने भतीजे चिकू खान की पिटाई कर दी. दोनों ओर से एक दूसरे को देख लेने की धमकी देने के बाद तनाव उत्पन्न हो गया. घटना की सूचना पाकर बैंक मोड़ थानेदार अशोक कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. लेकिन कोई पकड़ में नही आ सका.
Advertisement
”गैंग्स ऑफ वासेपुर” : भिड़े फहीम के भांजे-भतीजे, तनाव
धनबाद : गैंग्स ऑफ वासेपुर का अंदरूनी विवाद फिर गहरा गया है. जेल में बंद कुख्यात अपराधी फहीम खान के भांजे और भतीजे गुरुवार की शाम कमर मकदुमी रोड में भिड़ गये. पिस्टल चमकी. गाली-गलौज और मार-पीट हुई. मुहल्ले में भगदड़ मच गयी थी. फहीम के भांजों ने भतीजे चिकू खान की पिटाई कर दी. […]
भतीजा चिकू ने दर्ज करायी एफआइअार : शमीम मरहूम के बेटे चिकू ने बैंक मोड़ थाना में अपने तीन फुफेरे भाई प्रिंस, गॉडवीन, बंटी के अलावा उसके सहयोगी औरंगजेब व डिक्की के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है. चिकू का आरोप है कि शाम को वह अपने ऑफिस में बैठा था तो प्रिंस, गॉडवीन, बंटी, औरंगजेब व डिक्की गाली गलौज करते हुए आ धमके. पिस्टल दिखाकर जान मारने की धमकी दी. जमीन खरीद-बिक्री में होने वाली कमाई से आधी रकम रंगदारी मांगी. गले में गमछा बांधकर दबा दिया. जिससे वह बेहोश हो गया. मरा समझ सभी भाग निकले.
वासेपुर में भिड़े
जेब से 35 हजार रुपये व मोबाइल निकाल ले गये.
स्पेशल ब्रांच जता चुका है हिंसक वारदात की अाशंका : प्रिंस के भाई गॉडवीन का आरोप है कि चिकू ने औरंगजेब के साथ मारपीट की और प्रिंस का साथ नहीं छोड़ने पर गोली मारने की धमकी दी. अौरंगजेब की शिकायत पर प्रिंस खुद चिकू से पूछने गया तो उसने हाथ चला दिया. दोनों ओर से हाथापाई हुई है. गॉडवीन का आरोप है कि फहीम के कहने पर चिकू पुलिस की मदद से उनलोगों को परेशान कर झूठे मुकदमें में फंसा रहा है. सनद हो कि फहीम व भांजों के बीच विगत एक वर्ष से विवाद चल रहा है. दोनों पक्ष अब खुलकर एक दूसरे का विरोध कर रहे हैं. स्पेशल ब्रांच की ओर से पुलिस को पहले ही रिपोर्ट दी जा चुकी है कि दोनों के बीच विवाद से वासेपुर में हिंसक वारदात की आशंका है. दोनों के करीबियों में लगातार रंगदारी व दबंगता को लेकर विवाद हो रहा है.
तीन भाइयों प्रिंस, गॉडवीन, बंटी समेत पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
नौकरानी से बदसलूकी की थी
आरोप है कि चिकू की नौकरानी के साथ एक सप्ताह पूर्व प्रिंस के करीबी औरंगजेब ने बदसलूकी की थी. आज शाम कमर मकदुमी रोड से गुजर रहे औरंगजेब को चिकू ने बुलाकर पीट दिया. औरंगजेब ने घटना की जानकारी प्रिंस को दी. प्रिंस अपने साथ औरंगजेब को लेकर चिकू के ऑफिस में पहुंचा और दोनों ओर से बकझक होने लगी. प्रिंस ने अपने लोगों के साथ चिकू की पिटाई कर दी. चिकू की ओर से घटना की सूचना बैंक मोड़ थाना को दी गयी.
थानेदार पुलिस बल के साथ वासेपुर पहुंचे और प्रिंस व भाइयों की खोज में उनके घरों में छापामारी की. लेकिन कोई नहीं मिला. प्रिंस गत मार्च में ही जमानत पर बाहर आया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement