22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूरज से कह दो करे रहम, जलता है बदन

पारा फिर 44. दिन चढ़ते ही चलने लग रही है लू, मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ा धनबाद : धनबाद में गरमी फिर बढ़ गयी है. गुरुवार को तापमान एक बार फिर 44 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. दिन भर लू चलती रही. सूरज निकलते ही आग उगल रहा है. शाम होने पर ही तपिश कम […]

पारा फिर 44. दिन चढ़ते ही चलने लग रही है लू, मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ा

धनबाद : धनबाद में गरमी फिर बढ़ गयी है. गुरुवार को तापमान एक बार फिर 44 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. दिन भर लू चलती रही. सूरज निकलते ही आग उगल रहा है. शाम होने पर ही तपिश कम होती है. पिछले सप्ताह यहां पारा 45 डिग्री तक पहुंच गया था. वैसे पिछले एक पखवारा से यहां का अधिकतम पारा 40 डिग्री से ऊपर चल रहा है. सिर्फ एक दिन 18 अप्रैल को अधिकतम तापमान 37 डिग्री था. मौसम विभाग के अनुसार अभी बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर नहीं बन रहा है. पूरे अप्रैल में लू का कहर जारी रहने की संभावना है. पारा भी 43 से 46 डिग्री तक रहने की संभावना है.
स्कूली बच्चों को राहत नहीं
गरमी को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के संचालन का समय बदलवा कर दिन के 11 बजे तक कर दिया है. लेकिन, छुट्टी के समय धूप इतनी तीखी हो जा रही है कि स्कूली बच्चे बेहोश तक हो जा रहे हैं. कै-दस्त की शिकायतें भी खूब आ रही है. बड़ी संख्या में बच्चे लू से ग्रसित हो रहे हैं.
पानी, तरबूज की बिक्री बढ़ी
गरमी के कारण नारियल पानी (डाभ) की बिक्री खूब बढ़ गयी है. बाजार में डाभ 25 से 30 रुपये प्रति पीस बिक रहा है. तरबूज, खरबूजा आदि भी बाजार में छा गये हैं. लोग तरल पदार्थों का ही ज्यादा सेवन कर रहे हैं. सत्तू की मांग भी बढ़ी हुई है.
एसी, कूलर भी दे रहा जवाब
पारा बढ़ने के कारण कूलर की मांग बढ़ गयी है. लेकिन दिन में कूलर भी बे-असर साबित हो रहा है. कूलर से भी गरम हवा निकल रही है. एसी से ही थोड़ी राहत मिल रही है. बिजली संकट के कारण एसी वाले भी परेशान रह रहे हैं.
इस साल रिकॉर्डतोड़ गरमी फिलहाल राहत के नहीं आसार
इस वक्त सबसे ज्यादा खतरा लू का
गरमी में लू का खतरा सबसे ज्यादा रहता है़ हल्की सी लापरवाही से परेशानी बढ़ सकती है़ तेज बुखार,डीहाइड्रेशन, डायरिया आदि की समस्या हो सकती है़ जेनरल फिजिशियन डॉ हरिनारायण प्रसाद सिंह ने बताया कि तेज गरमी में हिट स्ट्रोक का खतरा सबसे ज्यादा रहता है़ इससे बचने के लिए अपने शरीर को ढंक कर घर से बाहर निकलें. ज्यादा जरूरी हो, तभी दोपहर में घर से बाहर निकले़ं अपने साथ टोपी, चश्मा, पानी, छाता आदि साथ रखें. वहीं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अमित मोहन बताते हैं कि इस मौसम में पांच साल के बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है़ उल्टी, दस्त, पेट का संक्रमण ज्यादा होता है़ इसलिए काफी सावधानी बरतने की जरूरत है.
यह बरतें सावधानी
बाहर जाने से पहले पानी पीयें
धूप से आने के बाद इलेक्ट्रोल पाउडर का इस्तेमाल करें
10-03 बजे तक बाहर न जायें
बाहर में आइस्क्रीम, कोल्ड ड्रिंक, फास्ट फूड न लें
हल्का भोजन करें
सूती व हल्के रंग का कपड़ा पहनें
टोपी चश्मा साथ लेकर चलें
शरीर को ढंक कर रखें
धूप से आकर तुरंत पानी न पीयें
बासी खाना न खायें
बच्चों के लिए जरूरी
उचित मात्रा में पेय पदार्थ दें
बच्चों को ओरआरएस का घोल दें
घर में फ्रेश जूस बना कर पिलायें
पूरा फल खिलाने की कोशिश हो
बासी खाना न दें
हल्के कपड़े पहनायें
सादा खाना आवश्यक है
हरी सब्जियां ज्यादा मात्रा में दें
बदल सकता है स्कूलों का समय
धनबाद. भीषण गरमी के बीच बच्चे बेचारा बने हुए हैं. उन्हें भीषण गरमी में स्कूल आना-जाना पड़ रहा है. शुक्रवार को तापमान अधिकतम 45 व न्यूनतम 31 डिग्री रह सकता है. शुक्रवार को स्कूलों का समय बदल सकता है. डीइओ से अभिभावकों ने स्कूलों का समय बदलने की मांग की है. इसे देखते हुए शुक्रवार को छोटे बच्चों की छुट्टी भी दी जा सकती है.
लू से बच्चे की मौत की सूचना
जिला जुवेनाइल पुलिस यूनिट के सदस्य प्रदीप पांडेय ने बताया कि वासेपुर में लू लगने से एक बच्चे की मौत की सूचना मिल रही है. ऐसी घटना वास्तव में हुई है तो अविलंब स्कूलों का समय बदला जाना चाहिए. बच्चा स्कूल से लौटा और मां से पानी मांगा. फिर थोड़ा पानी पीने के बाद ही उसे बेचैनी हुई और अंतत: बच्चे की मौत हो गयी. हालांकि आधिकारिक रूप से इस घटना की पुष्टि नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें