21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरजी विज्ञापन से बैंकों में नौकरी के नाम पर हो रही है ठगी

धनबाद: अगर आपके पास कोई ई-मेल या फोन आपके बैंक खाते के बारे में जानकारी देने के लिए आये, तो उससे आपको सावधान होने की जरूरत है. देश में करीब सभी बैंकों के नाम से ऑनलाइन फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि इस तरह की धोखाधड़ी से आप बचें. […]

धनबाद: अगर आपके पास कोई ई-मेल या फोन आपके बैंक खाते के बारे में जानकारी देने के लिए आये, तो उससे आपको सावधान होने की जरूरत है. देश में करीब सभी बैंकों के नाम से ऑनलाइन फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं.

ऐसे में जरूरी है कि इस तरह की धोखाधड़ी से आप बचें. धोखाधड़ी का आलम यह है कि हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक के नाम से लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र तक भेजे गये हैं. यही नहीं, नियुक्ति के लिए फर्जी विज्ञापन भी जारी किये गये हैं. एसबीआइ के एक अधिकारी के अनुसार बैंकों के नाम पर फर्जीवाड़े करने के मामले सामने आ रहे हैं. इसे देखते हुए बैंक न केवल विज्ञापन के माध्यम से ग्राहकों को आम जन को सचेत कर रहे हैं, बल्कि अपनी वेबसाइट पर भी सतर्करहने की सूचना दे रहे हैं. खास तौर से खाता धारकों को यह बात समझ लेनी चाहिए कि बैंक कभी भी ग्राहकों से इ-मेल आइडी, फोन पर ग्राहकों के नेट बैंकिंग पासवर्ड आदि के बारे में जानकारी नहीं मांगते हैं. बैंक अधिकारी के अनुसार ऐसा देखने में आ रहा है कि कई वेबसाइट फर्जी तरीके से ग्राहकों से ट्रांजेक्शन भी करा रही है.

ऐसे आ रहे फर्जीवाड़े के मामले : नियुक्ति के लिए फर्जी विज्ञापन, फर्जी नियुक्ति पत्र देकर धोखाधड़ी करने वाले अपने खातों में राशि जमा करा लेते हैं, इससे पहले कि कोई पूरे मामले को समझ पाये, मिनटों में राशि की निकासी भी करा लेते हैं. ग्राहकों से इ-मेल आइडी पर बैंक के नाम आइडी, पासवर्ड, क्र ेडिट या डेबिट कार्ड के सीवीवी नंबर आदि की जानकारी मांगते हैं. बाद में उसका इस्तेमाल कर खातों से राशि निकाल लेते हैं. ग्राहकों से इ-मेल पर अपने प्रोफाइल को अपडेट करने की भी मांग के माध्यम से भी धोखाधड़ी के मामले सामने आये हैं.

आरबीआइ ने जारी की सूचना : धोखाधड़ी के बढ़ते मामले को देखते पिछले दिनों आरबीआइ ने एक सार्वजनिक सूचना जारी की है, जिसमें कहा गया है कि बैंक के नाम पर फर्जी तरह से नियुक्ति पत्र भेजने का मामला सामने आया है. इसी तरह नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के भी मामले सामने आये हैं. बैंक के अनुसार ऐसे में जरूरी है कि आवेदन करने से पहले आवेदक रोजगार समाचार और बैंक की वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त कर लें. इसी तरह परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के संबंध में भी सूची बैंक के वेबसाइट से जानकारी जरूर प्राप्त करनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें