27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीके राय में परीक्षार्थियों ने किया हंगामा

धनबाद: जिला के कॉलेजों में भारी अव्यवस्था के बीच इंटर विज्ञान के परीक्षार्थियों का मॉडल टेस्ट बुधवार से शुरू हुआ. कई जगहों पर प्रश्न पत्र विलंब से मिलने के कारण निर्धारित समय से विलंब से परीक्षा शुरू हुई. पीके राय मेमोरियल कॉलेज के परीक्षा भवन में बैठने की अव्यवस्था और कम रोशनी को लेकर परीक्षार्थियों […]

धनबाद: जिला के कॉलेजों में भारी अव्यवस्था के बीच इंटर विज्ञान के परीक्षार्थियों का मॉडल टेस्ट बुधवार से शुरू हुआ. कई जगहों पर प्रश्न पत्र विलंब से मिलने के कारण निर्धारित समय से विलंब से परीक्षा शुरू हुई. पीके राय मेमोरियल कॉलेज के परीक्षा भवन में बैठने की अव्यवस्था और कम रोशनी को लेकर परीक्षार्थियों ने जम कर हंगामा मचाया. नेतृत्व छात्र जन शक्ति संघ के राज आनंद सिंह कर रहे थे. इस वजह से काफी देर तक परीक्षा भी बाधित रही. अन्य कॉलेजों में भी अव्यवस्था का आलम रहा. संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में चल रही हड़ताल के कारण परीक्षा नहीं ली गयी.

क्या हुई घटना : पीके राय कॉलेज के नये भवन में लाइट की व्यवस्था नहीं थी. परीक्षार्थियों ने परीक्षा का विरोध किया कि अंधेरे क्लास रूम में वे कैसे परीक्षा देंगे. मौका ताड़ कर छात्र नेता राज आनंद सिंह ने उनकी कमान संभाल ली. अधिकांश परीक्षार्थी ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. इससे काफी देर तक परीक्षा में बाधा पड़ी. इस दौरान राज आनंद के साथ शिक्षकों की गरमा-गरम बहस भी हुई. बाद में बर्सर व परीक्षा नियंत्रक ने समझाने-बुझाया कि दूसरे दिन से प्रकाश की व्यवस्था कर परीक्षा होगी. परीक्षा भवन में जगह की कमी के कारण एक बेंच पर पांच-पांच, छह-छह परीक्षार्थियों ने बैठक कर स्वेच्छा से परीक्षा दी. ताक-झांक करने की पूरी आजादी थी.

प्रश्न पत्र विलंब से पहुंचा : परीक्षा से एक घंटा पहले इंटरनेट पर प्रश्न दिया गया, जिसे डाउन लोड कर सैकड़ों परीक्षार्थियों तक वितरित करना एक टफ वर्क था, हालांकि काफी प्रयास के बाद भी परीक्षा शुरू कराने में विलंब हो गयी.

अन्य कॉलेजों की स्थिति : प्रश्न पत्र डाउनलोड करने में काफी समय लगने के कारण सभी कॉलेजों विलंब से परीक्षा शुरू हुई. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में पंद्रह मिनट विलंब से परीक्षा शुरू हुई. अन्य जगहों पर भी यही स्थिति रही.

हड़ताल, नहीं हुई परीक्षा : बीएसएस महिला कॉलेज सहित जिला के सभी डिग्री स्थायी संबद्ध कॉलेजों में मॉडल टेस्ट नहीं हो पाया. इन कॉलेजों के करीब एक हजार परीक्षार्थी टेस्ट से वंचित रह गये. जैक द्वारा यह टेस्ट इंटर विज्ञान का रिजल्ट बेहतर करने के लिए लिया जा रहा है. इसमें पास फेल होना महत्वपूर्ण नहीं, सिर्फ फाइनल परीक्षा में बेहतर रिजल्ट के लिए यह टेस्ट आयोजित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें