धनबाद: राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, अशोक नगर की मॉर्निग शिफ्ट की कक्षाओं का समय बदला जा रहा है. अभी तक सुबह 6:30 से पौने सात बजे से कक्षाओं का संचालन शुरू हो रहा है, लेकिन नयी व्यवस्था के अनुसार कक्षाएं सुबह 8:30 बजे से शुरू होंगी.
यह व्यवस्था शुक्रवार से लागू हो जायेगा. प्राचार्य फूल सिंह ने बताया कि ठंड को देखते हुए शुक्रवार से सभी कक्षाएं नये समय पर चलेंगी. मॉर्निग शिफ्ट की कक्षाएं सुबह 8:30 बजे से 12:30 बजे तक संचालित होंगी. वहीं डे शिफ्ट की कक्षाएं दोपहर 12:30 से शाम 4:30 बजे तक संचालित होंगी. उन्होंने बताया कि बढ़ी ठंड को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि स्टूडेंट्स को परेशानी नहीं हो. ठंड को लेकर बच्चों को हो रही परेशानी से संबंधित खबर प्रभात खबर ने सोमवार को छापी थी.
डीएवी कोयलानगर की कक्षाएं मॉर्निग में : गिरते पारा के बावजूद डीएवी कोयलानगर की कई कक्षाएं मॉर्निग में चल रही हैं. स्कूल की कक्षाएं सुबह 7:20 बजे से शुरू होती हैं. इससे एक से डेढ़ घंटे पहले ही बच्चों को स्कूल की तैयारी शुरू करनी पड़ती है. इसके अलावा भी कुछ स्कूल की कक्षाएं काफी सुबह से ही संचालित हो रही हैं.
नहीं बदला सरकारी स्कूलों का समय : बढ़ी ठंड के बावजूद सरकारी स्कूलों का समय नहीं बदला है. जगजीवन नगर स्थित माइंस क्वार्टर मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय डोम पाड़ा समेत कई सरकारी स्कूल मॉर्निग में चल रहे हैं. इन स्कूलों में कक्षाएं सुबह 6:30 बजे से शुरू होती हैं. हालांकि डीएसइ ने इस संबंध में डिप्टी डीएसइ एमके पांडेय से रिपोर्ट मांगी है.