धनबाद: राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) के तहत 117 हाई स्कूलों में योगा का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके अलावा छात्रओं को आत्मरक्षा का भी प्रशिक्षण मिलेगा.
इसके लिए आरएमएसए ने अपने बजट में धनबाद जिले को तीन लाख रुपये दिये हैं. ऐसे में जहां बच्चे (छात्र-छात्र) योगा एवं प्राणायाम कर रोग मुक्त होंगे, वहीं छात्रएं आत्मरक्षा का प्रशिक्षण लेकर खुद की सुरक्षा करने में सक्षम हो पायेंगी. बजट में जिले में एक न्यू स्कूल बिल्डिंग (एनएसबी) के लिए 60 लाख रुपये मिले हैं. इसके अलावा सिविल कार्यो के लिए छह वर्ग कक्ष के लिए प्रति वर्ग कक्ष 5.70 लाख रुपये दिये गये हैं. जबकि तीन साइंस लैब के लिए प्रति लैब सात-सात लाख रुपये एवं दो कंप्यूटर कक्ष के लिए प्रति कक्ष पांच लाख रुपये दिये गये हैं.
115 स्कूलों को ग्रांट : 115 हाई स्कूलों के लिए स्कूल ग्रांट की राशि मिली है. बजट के अनुसार 50 हजार रुपये हर उत्क्रमित उच्च विद्यालय एवं 75 हजार रुपये अन्य सरकारी हाई स्कूलों को मिलेंगे. 161 शिक्षक, चार मास्टर ट्रेनर एवं 22 प्रधानाध्यापकों के प्रशिक्षण के लिए दो लाख रुपये मिले हैं.
रिक्त पद पर राशि मिली : उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की बहाली होनी बाकी है. सूत्र बताते हैं कि इसके लिए भी विभाग से राशि मिल गयी है. ऐसे में इस राशि के लौटने की पूरी संभावना है. 44 एचएम के वेतन के लिए प्रति एचएम 55 हजार रुपये, 220 शिक्षक के लिए 44 हजार रुपये प्रति शिक्षक, 44 लैब असिस्टेंट के लिए 25 हजार रुपये प्रति असिस्टेंट एवं 20 हजार रुपये प्रति क्लर्क 44 क्लर्क के लिए आये हैं.