धनबाद : बरवाअड्डा किसान चौक के समीप बुधवार की रात पुलिस ने जानवर लदे 11 ट्रकों को जब्त किया है. स्कॉर्पियो से ट्रकों को स्कॉर्ट कर रहे तस्कर भागने में सफल रहे. ट्रकों को आधी रात तक बारी-बारी से बरवाअड्डा थाना लाया गया है. पशुओं को गौशाला भेजने की तैयारी की जा रही है. पशुओं को कोलकाता भेजा जा रहा था. वहां से बांग्लादेश भेजा जाता है. प्रतिदिन जीटी रोड से दर्जनों मवेशी लदे ट्रकों को तस्करों द्वारा पार कराया जाता है.
एसपीसीए निरीक्षक, जीटी रोड के थाने, मैथन चेकपोस्ट पर ट्रकों के हिसाब से तस्कर राशि देते हैं. पशु लदे ट्रकों से प्रतिमाह पांच करोड़ की वसूली होती है. पुलिस व तस्करी रोकने के लिए बनी संस्था पशु क्रूरता निवारण समिति (एसपीसीए) के पदाधिकारी ट्रकों से वसूली में लगे रहते हैं. प्रभात खबर में पशु लदे ट्रकों से पांच करोड़ की वसूली की खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी. झरिया विधायक संजीव सिंह ने विधानसभा में प्रभात खबर में छपी खबर पर मामला उठाया था.