पीएमसीएच : शौचालय व पेयजल को ले मरीज झेल रहे परेशानी
Advertisement
साहब के लिए शीतल जल, मरीजों के लिए खौलता पानी
पीएमसीएच : शौचालय व पेयजल को ले मरीज झेल रहे परेशानी धनबाद : धनबाद के सरकारी अस्पतालों में भी मरीजों को भीषण जल संकट का सामना करना पड़ रहा है. बात सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच की करें, तो यहां साहबों के लिए शीतल जल की व्यवस्था है. कई जगहों पर फ्रीजर लगाये गये हैं, लेकिन […]
धनबाद : धनबाद के सरकारी अस्पतालों में भी मरीजों को भीषण जल संकट का सामना करना पड़ रहा है. बात सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच की करें, तो यहां साहबों के लिए शीतल जल की व्यवस्था है. कई जगहों पर फ्रीजर लगाये गये हैं, लेकिन मरीजों व उनके परिजनों के नसीब में है खौलता पानी. पानी इतना गरम है कि इससे चाय भी बना तैयार करते हैं. इसे ठंडा करने में मरीजों को डेढ़ से दो घंटे लग जाते हैं. इसके बाद ही प्यास बुझायी जा सकती है. लगभग पांच सौ मरीज इसी नल से हर दिन पानी लेते हैं. प्रचंड गरमी के कारण टंकी से लेकर पाइपलाइन गरम हो जा रहा है, जिससे उबला हुआ पानी नल से गिर रहा है. शौचालय में भी गरम पानी गिर रहा है. इससे भी मरीज परेशान हैं.
बोतलबंद पानी की बिक्री बढ़ी : गरम पानी गिरने के कारण आसपास की दुकानों में बोतल बंद पानी की बिक्री बढ़ गयी है. यहां तक की अस्पताल के अंदर जाकर कुछ दुकानदार बोतल बंद पानी बेच रहे हैं. इसके लिए मनमानी कीमत भी मरीजों से वसूला जा रहा है. वहीं अासपास के कई मरीज पानी अपने घर से ला कर प्यास बूझा रहे हैं. कई लोग बगल के इलाके में जाकर चापाकल से पानी ला रहे हैं.
सीएस कार्यालय में भी पानी नहीं
सिविल सर्जन कार्यालय में भी पानी की कमी हो गयी है. किसी तरह पदाधिकारियों व बाबूओं को पेयजल नसीब हो जा रहा है, लेकिन आम लोगों को यहां आने पर परेशानी उठानी पड़ रही है. पानी के लिए उन्हें बाहर के चापाकल या दूसरे जगह का रूख करना पड़ रहा है. कार्यालय के शौचालय में भी काफी कम पानी आ रहा है. शौचालय में बदबू से रहना दूभर हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement