28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान!. ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार और सुरक्षित यातायात के लिए प्रशासन ने कमर कसी

बाइक पर बैठने वाले के लिए भी हेलमेट जरूरी वाहन चलाते समय मोबाइल के प्रयोग पर लगेगा जुर्माना अल्का सेंसर से नशेड़ियों की होगी जांच ये भी लिये गये निर्णय बैठक में वाहन पड़ाव के लिए सर्वे कर जगह का चयन करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी, यातायात डएसपी एवं सहायक अभियंता परिवहन को दिया […]

बाइक पर बैठने वाले के लिए भी हेलमेट जरूरी

वाहन चलाते समय मोबाइल के प्रयोग पर लगेगा जुर्माना अल्का सेंसर से नशेड़ियों की होगी जांच
ये भी लिये गये निर्णय
बैठक में वाहन पड़ाव के लिए सर्वे कर जगह का चयन करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी, यातायात डएसपी एवं सहायक अभियंता परिवहन को दिया गया.
जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे सीसीटीवी, जेब्रा क्रॉसिंग, एवं ट्रैफिक लाइट के लिए प्रस्ताव देंगे.
दुर्घटना जनित स्थानों की सूची थाना प्रभारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी देंगे. इन ब्लैक स्पॉट की पहचान के बाद उनका निराकरण संबंधी कार्य किया जायेगा.
सड़क के किनारे लगे होर्डिंग एवं अनावश्यक वस्तु जो वाहन चालन में बाधा करती है उनको हटाया जायेगा.
कोई भी दुर्घटना होने पर पीड़ित के पास 20 मिनट के अंदर एंबुलेंस पहुंच जाये इसके लिए डेडिकेटेड एंबुलेंस रखे जायेंगे.
रोड के ब्लेक टॉप पर कोई पड़ाव, ठेला, अतिक्रमण आदि नहीं होगा.
स्टील गेट से पहले जहां पर सड़क बहुत पतली हो जा रही है उसकी नापी करवाने का आदेश अंचल अधिकारी धनबाद को दिया गया.
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि नो इंट्री सुबह छह बजे से लेकर रात ग्यारह बजे तक रहती है.
ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार व सुरक्षित यातायात को लेकर गुरुवार को समाहरणालय में हुई दो बैठकों में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. सड़क सुरक्षा समिति व ट्रैफिक मैनेमेंट को लेकर हुई बैठक की अध्यक्षता डीसी कृपानंद झा ने की.
धनबाद : बैठक में निर्णय लिया गया कि ट्रैफिक नियमों का अनुपालन सख्ती से कराया जाय और सुरक्षित यातायात को लेकर सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित कराये जायें. ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करते पकड़े जाने पर तीन माह के लिए लाइसेंस सस्पेंड किया जायेगा. 19 अप्रैल से बगैर हेलमेट के बाइक चलाने वालों पर जुर्माना लगाया जायेगा. बाइक पर पीछे बैठने वालों के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.
बाइक पर दो से अधिक सवारी बैठाने पर भी जुर्माना लगाया जायेगा. शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच अब लगातार अल्को सेंसर मशीन सेे की जायेगी. दोहपिया, चारपहिया या किसी वाहन को चलाते समय मोबाइल के प्रयोग पर सख्त मनाही है. पकड़े जाने पर जुर्माना लगेगा. नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को तत्काल उठाकर ट्रैफिक पुलिस ले जायेगी. सड़कों के ब्लैक स्टॉप क्षेत्र में वाहन खड़ा करना सख्त मना है. ऑटो के आगे सवारी को नहीं बैठाना है.
सुधार के लिए बनी समिति
ट्रैफिक संरचना व सुधार के लिए के लिए समिति बनायी गयी है जो डीसी को अपनी रिपोर्ट देगी. पार्किंग, जेबरा क्रासिंग, सीसीटीवी, सिगनल लाइट तथा अलटरनेट रूट को लेकर समिति अपनी रिपोर्ट देगी. समिति में डीटीओ, डीएसपी ट्रैफिक व नगर निगम के सहायक अभियंता शामिल किये गये हैं.
बैठक में नगर आयुक्त छवि रंजन, डीडीसी अशोक कुमार सिंह, डीटीओ रविराज शर्मा, अपर नगर आयुक्त विजय गुप्ता, पीडब्ल्यूडी, पीएचइडी, एनच व बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता तथा सभी बीडीओ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें