धनबाद : तपती गरमी में बिजली संकट ने लोगों की समस्या और बढ़ा दी. शहर में सोमवार को बिजली की ट्रिपिंग से लोग परेशान रहे. बरमसिया में जहां केबल पंक्चर होने से छह घंटे बिजली गुल रही. वहीं बरमसिया, झरना पाड़ा, विनोद नगर, माडा कॉलोनी में अपराह्न एक बजे से शाम सात बजे तक बिजली गुल रही. इधर गोविंदपुर क्षेत्र में भी सोमवार को पांच घंटे बिजली गुल रही. डीवीसी ने सुबह नौ से एक बजे तक आमाघाटा सब स्टेशन में शेडिंग ली. इस दौरान आमाघाटा से जुड़े गोविंदपुर, टुंडी व कांड्रा आदि क्षेत्र प्रभावित रहे.
सोमवार को विभाग को सूचना मिली की हीरापुर के कुछ क्षेत्र व बरमसिया में एक बजे से बिजली नहीं है. विभाग की टीम फॉल्ट खोजने निकली. इसमें टीम को चार घंटे लग गये़ पता चला कि बरमसिया के सबसे अंतिम मकान में केबल पंक्चर है. शाम छह बजे शुरू मरम्मत का काम सात बजे तक चला. इसके बाद लाइन चालू की गयी. कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने बताया कि सोमवार को डीवीसी ने शहर में शेडिंग नहीं की. गरमी के कारण कुछ फीडरों में ट्रिपिंग हो रही थी.
शाम को नहीं हुई जलापूर्ति : सोमवार की शाम शहर में जलापूर्ति ठप रही. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अनुसार भेलाटांड़ वाटर ट्रिटमेंट प्लांट में बिजली नहीं रहने के कारण दोपहर में पानी नहीं चढ़ा. इसके कारण शाम में किसी भी जलमीनार से जलापूर्ति नहीं हुई. सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक भेलाटांड़ में बिजली नहीं थी. सुबह में सभी 18 जलमीनारों से जलापूर्ति करायी गयी.