धनबाद : जल संकट के मद्देनजर सोमवार को नगर आयुक्त ने बीसीसीएल, सेल, टाटा व बैंकर्स के साथ बैठक की. अपने-अपने क्षेत्र में जलापूर्ति करने का दिशा-निर्देश दिया. नगर आयुक्त छवि रंजन ने बताया कि वैसे क्षेत्र जहां चापाकल व पाइप लाइन से जलापूर्ति नहीं हो रही है, टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति करायी जायेगी. फिलवक्त निगम के पास 24 टैंकर चालू हालत में हैं. 50 और टैंकर की आवश्यकता है.
समय कम होने के कारण भाड़ा पर 50 टैंकर लेने का निर्णय लिया गया है. शॉर्ट टर्म विज्ञापन निकाला गया है. प्राइवेट एजेंसी से तीन दिनों में भाड़ा तय कर लिया जायेगा. इसके बाद जलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी. बीसीसीएल, टिस्को, टाटा व बैंकर्स ने हर तरह का सहयोग का आश्वासन दिया है.
उन्होंने आश्वासन दिया है कि नगर निगम वार्ड तय करे. जलापूर्ति में जो खर्च होगा, उसका भुगतान संस्थान करेगा. बैठक में उप नगर आयुक्त अनिल कुमार यादव, सिटी मैनेजर संतोष कुमार, मुख्य अभियंता एसके सिन्हा सहित बीसीसीएल, टिस्को, सेल व बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित थे.