Advertisement
बिना पुनरीक्षित वेतन के काट ली ग्रेच्युटी की राशि
धनबाद. 41 वर्ष की सेवा के बाद एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में लिपिक पद से नवंबर 2013 सेवानिवृत्त हुए सुबल चंद्र अपनी सेवानिवृति की बकाया लेने के लिए कॉलेज व विवि का चक्कर लगाते-लगाते थक चुके हैं. क्यों भुगतान नहीं : कॉलेज प्रबंधन के अनुसार इन्होंने निर्धारित वेतन से 3 लाख 3 हजार 231 रुपये अधिक […]
धनबाद. 41 वर्ष की सेवा के बाद एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में लिपिक पद से नवंबर 2013 सेवानिवृत्त हुए सुबल चंद्र अपनी सेवानिवृति की बकाया लेने के लिए कॉलेज व विवि का चक्कर लगाते-लगाते थक चुके हैं.
क्यों भुगतान नहीं : कॉलेज प्रबंधन के अनुसार इन्होंने निर्धारित वेतन से 3 लाख 3 हजार 231 रुपये अधिक ले लिया है. इसलिए सेवानिवृत्ति के बाद उक्त राशि काट कर भुगतान किया गया है. श्री दा ने सवाल उठाया है कि वेतन क्या उन्हें इनकी इच्छा के अनुरूप मिलता था. अगर राशि अधिक भुगतान की गयी तो इसमें उनका क्या दोष है.
विवि से यह भी अधिसूचना : विवि ने एक अधिसूचना 25.9.2014 को जारी की है, जिसमें उल्लेख है कि ऐसे कर्मचारी जिन्हें वेतन से अधिक राशि का भुगतान हुआ है, उनकी राशि का समायोजन छठा पुनरीक्षित वेतन का लाभ से किया जायेगा. सुबल चंद्र दा को बिना छठा पुनरीक्षित वेतन का लाभ दिये विवि ने अपनी ही अधिसूचना का उल्लंघन कर 3 लाख 3 हजार 231 रुपये काट लिया.
मुझे इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं : एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसकेएल दास ने कहा कि उन्होंने हाल में ही पदभार ग्रहण किया हूं, मेरी जानकारी में संबंधित केस नहीं है. पता करता हूं कि क्या मामला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement