धनबाद: झाड़डीह निवासी और एक निजी कंपनी से रिटायर्ड लीगल ऑफिसर कृष्ण कुमार मिश्र अपने पुत्र और बहू से परेशान हैं. धनबाद थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए उन्होंने अपनी रक्षा की गुहार लगायी है.
अपने शिकायत पत्र में श्री मिश्र ने लिखा है उनका पुत्र मयंक मिश्र लखनऊ में एक दवा कंपनी में काम करता था. तभी उसकी शादी 2006 में कर दी. दांपत्य जीवन में परेशानी के कारण पुत्र शराब पीने लगा.
दोनों लखनऊ में ही रहते थे. इस बीच खराब चाल – चलन के कारण उसकी नौकरी छूट गयी. दोनों यहां आ गये. उस समय मैं टाटा में ही पोस्टेड था. इस बीच 2012 में बहू ने बीएड की परीक्षा अंबाला में देने के लिए रुपये की मांग की. मैंने रुपये भी दे दिये . इसके बाद बहू अकेले जाने के लिए जिद करने लगी तो बेटा और बहू में झगड़ा भी हुआ . मुहल्ले के लोग जुट गये . उस समय वे लोग डिगवाडीह दस नंबर में रहते थे. 26 जून , 2012 को अकेले बहू चली गयी. अपने बच्चें को भी यहां छोड़ गयी. बाद में वह अपने बच्चों से बात करने के लिए जिद करती लेकिन जिस समय वह फोन करती थी उस बच्चे पास में नहीं रहते थे जिससे वह बहुत गुस्सा करती थी. वह गाली गलौज भी करती थी.
इस बीच एक दिन आयी और महिला थाना में केस कर दिया. बाद में केस भी खत्म हो गया. इस बीच लड़के की आदत इतनी खराब हो गयी कि वह शराब पीने के लिए घर में ही चोरी करने लगा . फिर एक दिन वह गायब हो गया. बाद में उसने फोन किया कि वह अपनी पत्नी के साथ वाराणसी में है. अपने बच्चों को तो वह मांगने ही लगे, उसे ले भी गये और अब पैसे की मांग भी कर रहे हैं. श्री मिश्र ने कहा कि अब उनके पास कुछ नहीं है , जो उसे दे सकें. पहले केस आदि में पैसे खर्च हुए, उसके बाद अपने बेटे को शराब छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र गये और रांची में उसका इलाज कराया. अब उनके पास कुछ नहीं है जो उसे दे सकें. उसने नोटिस दिया है कि उसे पैसे नहीं देंगे तो उन पर केस करेंगे. पहले गाड़ी भी वह नशे की हालत में तोड़ चुका है.
तड़ित चालक चोरी
धनबाद. तेलीपाड़ा (हीरापुर) स्थित मिडिल स्कूल की छत पर लगे तड़ित चालक की चोरी हो गयी. स्कूल की प्रधानाध्यापिका पुष्पिता कुमारी ने धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
यात्री का बैग उड़ाया
धनबाद. फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस से हाउसिंग कॉलोनी निवासी नरेंद्र तिवारी का बैग चोरी हो गया. बैग में तीन हजार रुपये, कपड़े आदि थे. धनबाद रेल थाना में लिखित शिकायत की गयी है. नरेंद्र तिवारी मुगलसराय से धनबाद आ रहे थे.