धनबाद: नगर निगम की सफाई व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गयी है. शहर के चौक-चौराहों व गली मुहल्लों में कचरे का अंबार लग गया है. सप्ताह भर से शहर का कचरा नहीं उठ रहा है. शहर में नारकीय स्थिति हो गयी है. नाली का पानी सड़कों पर आ गया है.
हीरापुर पार्क मार्केट की हालत और भी दयनीय है. मार्केट के पास में ही सैकड़ों टन कचरा डंप है. नाक पर रूमाल रख कर लोगों को इधर से गुजरना पड़ता है. पुराना बाजार की हालत भी ठीक वैसी ही है. बेकारबांध क्षेत्र में नारकीय स्थिति बनी हुई है. मनईटांड़, बरमसिया, नया बाजार, विनोद नगर आदि मुहल्लों की स्थिति भी खराब है.
मुहल्लों में महीनों से कचरा नहीं उठा और नालियों का पानी सड़क पर आ गया है. तामझाम के साथ 55 करोड़ की योजना कचरा प्रबंधन शुरू हुआ. ए टू जेड ने दो अक्तूबर 2012 से काम शुरू किया. आठ माह में ए टू जेड ने 14 हजार टन से अधिक कचरा उठाने का दावा किया है. फिर भी शहर में कचरा का अंबार है. जनता का पैसा पानी की तरह बह रहा है. फिर भी लोग नारकीय स्थिति में जीने को विवश हैं.