धनबाद: धनबाद क्लब की चुनावी सरगरमी बढ़ गयी है. रविवार नामांकन भरने का अंतिम दिन था. कुल 18 उम्मीदवार मैदान में हैं. सोमवार को स्क्रूटनी व मंगलवार को नाम वापसी का दिन है. सचिव पद पर कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है. डॉ प्रणय पूर्वे व नवल किशोर उपाध्याय सचिव पद के दावेदार हैं.
दोनों उम्मीदवार पहले भी धनबाद क्लब में सचिव पद पर योगदान दे चुके हैं. वरीय उपाध्यक्ष पद पर अतुल प्रसाद, अनिल सांवरिया व कुबेर सिंह ने के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है. उपाध्यक्ष पद पर कमल किशोर चौधरी व नितेश शाहबादी के बीच कड़ा संघर्ष होने की उम्मीद है. संयुक्त सचिव पद पर एबी फिलिप व अमित डोकानिया के बीच मुकाबला होगा. कोषाध्यक्ष पद के लिए अशोक चौरसिया व शैलेंद्र नरूला ने दावेदारी की है.
एग्जिक्यूटिव के पांच पद के लिए सात उम्मीदवार आनंद तुलस्यान, आशीष भानु सिंह, नरेंद्र शर्मा, पंकज अग्रवाल, विशाल क्कर, विशाल कृष्णानी व यमेश त्रिवेदी मैदान में है. क्लब सूत्रों के मुताबिक कुछ पद पर नाम वापसी की भी बात चल रही है. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर सह मुख्य चुनाव पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने रविवार को क्लब के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. चुनाव संबंधी दिशा निर्देश दिये.
मुख्य चुनाव पदाधिकारी के सहयोग के लिए क्लब के सदस्य डॉ अरविंद झा व हरिश गुलाटी को चुनाव पदाधिकारी मनोनीत किया है. 26 को आम सभा होगी. उसी दिन वोटिंग व विजयी उम्मीदवारों की घोषणा की जायेगी.