धनबाद: भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के नवनियुक्त निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पांडा ने बुधवार को बीसीसीएल में निदेशक (कार्मिक) का पदभार ग्रहण किया . इसके पूर्व वह सपत्नीक कोयला नगर स्थित श्रमिक शहीद स्मारक गये और श्रद्धांजलि अर्पित की. सिके बाद कोयला नगर स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की. यहां से निदेशक (कार्मिक) कोयला भवन गये और बीसीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक टीके लाहिड़ी के कार्यालय कक्ष में जाकर उनसे मुलाकात की.
इसके साथ ही उन्होंने अन्य निदेशक से भी मुलाकात की. श्री पांडा के आज सुबह अपनी पत्नी ज्योत्सनामयी पांडा के साथ धनबाद पहुंचने पर बीसीसीएल के अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. आगवानी करने वाले अधिकारियों में मुख्य रूप से महाप्रबंधक (कार्मिक एवं औसं) डीए यादव, महाप्रबंधक ( क्रियान्वयन) यूके गुप्ता, महाप्रबंधक (पी एफ/पेंशन एवं राजभाषा), उप महाप्रबन्धक(जन संपर्क) आरआर प्रसाद, उप महा प्रबंधक (कार्मिक) एस सूद, उप महाप्रबंधक(प्रशासन) केके सिंह एवं मुख्य चिकित्सा सेवाएं डॉ डीके सारस्वत थे. उल्लेखनीय है कि श्री पांडा को औद्योगिक संबंध के क्षेत्र में महारत हासिल है. उन्हें निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्रों में 32 वर्षो का विभिन्न पदों पर कार्य करने का अनुभव है. वे कुशल प्रशासक एवं व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के धनी हैं .
श्री पांडा ने कोल इंडिया में अपनी सेवाकाल की शुरुआत सेंट्रल कोल फील्ड्स लि से 1982 में की . इसके चार वर्ष बाद वे आईटीडीसी, निपको लि, एचएमटी, एमजेपी ग्रुप में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दी. श्री पांडा बीसीसीएल में पदभार ग्रहण करने के पूर्व महानदी कोल फील्ड्स लि में महाप्रबंधक (कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध) के पद पर कार्यरत थे. श्री पांडा ने लेबर एवं सोशल वेलफेयर में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है तथा एलएलबी की डिग्री भी प्राप्त है.