धनबाद: आम आदमी पार्टी(आप) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बैंक मोड़ में जुलूस निकाला और सदस्यता अभियान चलाया. सदस्य बनने की ऐसी होड़ लगी कि सदस्यता रसीद तक खत्म हो गयी. इस दौरान कार्यकर्ता ‘ निकलो बाहर मकानों से, जंग लड़ो बेइमानों से’ का नारा लगा रहे थे. जुलूस में युवाओं के साथ बुजुर्गो ने भी भाग लिया. सदस्यता अभियान का नेतृत्व संयोजक प्रशांत ने किया.
वासेपुर, धोबाटांड़, मटकुरिया एवं स्थानीय दुकानदारों के साथ- साथ दूर दराज से आये लोगों ने स्वेच्छा से सदस्यता ली. जुलूस बैंक मोड़ से लेकर मटकुरिया होते हुए धोबाटांड़ में जाकर खत्म हुआ.
जुलूस में पीयूष झा, सुनील महतो, गौतम, सत्य प्रकाश, शमीम अहमद, निर्मल सिंह, स्वनिमेष राज, रोहित प्रसाद, भरत कुमार, अजय मिश्र के अलावा गैर सरकारी संगठन अगिAसेना के अध्यक्ष स्वरूप राय एवं नागरिक अधिकार संगठन के शैलेश कुमार अपने कार्यकर्ताओं के साथ थे.