धनबाद: दिल्ली में आप की ताजपोशी का जश्न धनबाद में भी मना. शनिवार को लोगों ने टीवी पर शपथ ग्रहण समारोह देखा. अपराह्न एक बजे के लगभग आप पार्टी के समर्थक गांधी सेवा सदन में जुटे और जुलूस निकाला. आप के जिला संयोजक प्रशांत कुमार शाही ने इस दौरान निर्मल सिंह को अधिवक्ता प्रकोष्ठ, प्रो. बीबी शर्मा को बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाये जाने की घोषणा की. बाद में सभा की गयी. जुलूस में पीयूष झा, राकेश कुमार, अशोक कुमार, शंकर सिन्हा, स्वनिमेष राद, मनोज कुमार आदि थे.
सिविल सोसाइटी : सिविल सोसाइटी की ओर से गांधी सेवा सदन से समाहरणालय तक विजय जुलूस निकाला गया. जुलूस में विजय झा, अशोक वर्मा, श्रवणी सिन्हा, गौतम मंडल, प्रो. बीबी शर्मा, प्रमोद झा, गौतम चौरसिया, पीपी उपाध्याय सहित कई सदस्य शामिल थे. इससे पहले सोसाइटी की बैठक संयोजक कंसारी मंडल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आप पार्टी के सरकार बनने का स्वागत किया गया.
इंडिया अगेंस्ट करप्शन : इंडिया अगेंस्ट करप्शन के सदस्यों ने रणधीर वर्मा चौक पर आतिशबाजी कर अरविंद केजरीवाल के सीएम बनने पर खुशी का इजहार किया. वक्ताओं ने कहा कि अब भ्रष्टाचार नहीं चलेगा. कार्यक्रम में अंजलि, किरण, शांति, संजय सिन्हा, रंजीत सिन्हा, रतन चंद्र मानव सहित कई मौजूद थे. पीयूसीएल के सदस्यों ने केजरीवाल के सत्तासीन होने पर स्टील गेट के समीप आतिशबाजी की. संगठन के मगधेश कुमार एवं नरेंद्र सिंह ने कहा कि देश में सच्चई एवं क्रांतिकारी विचारों का उदय हो रहा है.