धनबाद:सरकार ने पिकनिक स्पाट और पर्यटन स्थलों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात करने और नशाखोरी पर पाबंदी लगाने का आदेश दिया है. अपर मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने इससे संबंधित आदेश सभी जिला उपायुक्तों व पुलिस अधिकारियों को भेजा है. पर्यटन विभाग की ओर से जारी आदेश में सभी जिलों के उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों अपने अपने जिलों के पिकनिक स्पाट और पर्यटक स्थलों पर उचित सुरक्षा, बिजली और सफाई की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. खतरे की जगह पर बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया है.
नौका विहार के लिए क्षमता से अधिक और बिना लाइफ जैकेट के नौका में चढ़ने पर पाबंदी लगा दी गयी है. नौका विहार की जगह पर शिकायत व सुझाव पेटी और बोर्ड लगाना है. इस पर डीसी, एसएसपी, एसडीओ, क्षेत्र के थाना प्रभारी और बीडीओ का फोन नंबर लिखने का निर्देश है, ताकि जरूरत पड़ने पर लोग संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकें. संबंधित अधिकारियों को नौका विहार की सुरक्षा में किसी तरह की आशंका होने पर नौका विहार तुरंत बंद कराने का निर्देश है.
पंचायत क्षेत्रों में पड़नेवाले पर्यटक स्थलों पर पंचायत के लोगों को सफाई और पार्किंग की व्यवस्था की जिम्मेवारी देनी है. पंचायत सदस्यों की बैठक में पार्किंग के लिए सामान्य फीस तय करने और इसकी के अनुरूप वसूली करने का निर्देश है. पिकनिक या पर्यटक स्थल पर नशाखोरी रोकने की जिम्मेवारी संबंधित थाना प्रभारी को दी गयी है.