धनबाद: सीएमपीएफ में बहाली के लिए पीएफ इंस्पेक्टर की परीक्षा 29 दिसंबर को होगी, जबकि लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) की परीक्षा तीन, चार और पांच जनवरी को होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्यालय से पांच अधिकारी, कर्मचारी इसके लिए प्रतिनियुक्त किये गये हैं. संयुक्त आयुक्त यूपी कमल ने बताया कि परीक्षा आइबीएस ले रही है.
दोनों पाली में परीक्षा ऑनलाइन लाइन होगी. पीएफ इंस्पेक्टर के लिए जिले के नौ व पूरे देश भर में 50 केंद्रों पर परीक्षा होगी. इसमें 36 हजार परीक्षार्थी बैठेंगे. कुल पद 15 है. एलडीसी की परीक्षा में एक लाख, 70 हजार परीक्षार्थी बैठेंगे. इसके लिए देश भर में पांच सौ केंद्र बनाये गये हैं. कुल 281 पद हैं. मॉनीटरिंग सीएमपीएफ मुख्यालय से होगी. यहीं से पता चल जायेगा कि कहां कितने परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे हैं. रिजल्ट जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी में निकाला जायेगा.
परेशानी बना दूरस्थ केंद्र
पूरे देश भर में परीक्षा केंद्र बनाया गया है, लेकिन झारखंड के लड़कों को दूसरे प्रदेशों में सेंटर दिये जाने के कारण कई परीक्षार्थी ऊहापोह की स्थिति में हैं. कई परीक्षा अगले ही दिन से शुरू होने वाली है. खासकर लड़कियों परेशानी काफी बढ़ गयी है.पीके राय कॉलेज की पीजी की छात्र हनी सिंह ने बताया कि पहले जब फार्म भरी थी तो परीक्षा रद हो गयी थी. इस बार ऐसे समय में परीक्षा हो रही है जब सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा होने वाली है.
ऐसा ही अपूर्वा, शालू एवं अन्य भी परेशान हैं. इन लोगों का परीक्षा केंद्र ओड़िशा के भुवनेश्वर व अन्य शहरों में पड़ा है. ये लोग झारखंड के किसी शहर, बिहार के पटना, बंगाल के दुर्गापुर, कोलकाता में परीक्षा केंद्र चाहती थीं. इधर भूली के मोहन कुमार ने बताया कि उसका परीक्षा केंद्र बंगाल के नदिया में पड़ गया है. जाने में असुविधा होगी.