धनबाद: कोयला नगर में बीसीसीएल के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधकों की बैठक को संबोधित करते हुए कार्मिक निदेशक पीइ कच्छप ने कहा कि अपनी क्षमता और कमजोरी दोनों की पहचान करें, इससे आपको कार्य करने में नयी दिशा मिलेगी व आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा.
उन्होंने कहा कि कभी भी नकारात्मक सोच नहीं लायें, हमेशा सकारात्मक सोच से ही कार्य करें तो आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. श्री कच्छप ने कहा कि सभी कार्मिक विभाग के अधिकारियों को आइडी एक्ट व स्टैडिंग ऑर्डर का सूक्ष्म ज्ञान होना चाहिए.
कार्मिक अधिकारियों को चाहिए कि चाहे वे कितनी भी ऊचाई पर क्यों ना पहुंच जाएं उन्हें अपने आपको कार्मिक अधिकारी ही समझ कर कर्तव्यों का निर्वहन करते रहना चाहिए. सभी कार्मिक प्रबंधकों, कार्मिक अधिकारी (प्रशिक्षु) प्रबंधन प्रशिक्षु (एचआर) से कहा कि सभी लोग समर्पित होकर काम करें. बैठक में व्ही स्टेटमेंट, ग्रीवांस हैंडलिंग रिपोर्ट (सहयोग), सजेशन स्कीम (अपेक्षा), सर्विस रिकार्ड का रख रखाव, सर्विस रिकार्ड का रखरखाव, मेन पावर बजट, एवार्ड का क्रियान्वयन सहित क्षेत्रीय प्रबंधकों द्वारा उठाये गये बिंदुओं पर चर्चा की गयी. मौके पर कोयला भवन के सभी कार्मिक महाप्रबंधकों एवं विभागाध्यक्षों ने अपने- अपने विभाग की रिपोर्ट प्रस्तुत की. इसके साथ- साथ सभी क्षेत्रों के कार्मिक प्रबंधकों ने अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.
अपने संबोधन में निदेशक (कार्मिक) के तकनीकी सचिव व उप महाप्रबंधक एस सूद ने श्री कच्छप के बीसीसीएल में योगदान व उनकी उपलब्धियों की चर्चा की. कहा कि उन्होंने हमेशा अधिकारियों को मोटिवेट कर उनका आत्मविश्वास बढ़ाया है. संचालन महाप्रबंधक (कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध) डीए यादव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक ( पीएफ, पेंशन, राजभाषा) सोलोमन कुदादा ने किया. बैठक में कोयला भवन के महाप्रबंधक ( क्रियान्वयन) यूके गुप्ता, उप महाप्रबंधक (जन संपर्क)आरआर प्रसाद, उप महा प्रबंधक(अधिकारी स्थापना) टीपी शॉ, उप महाप्रबंधक (विधि) डॉ हरेंद्र किशोर, विभागाध्यक्ष (कर्म स्थापना) बी सिंह के साथ-साथ मुख्यालय के कार्मिक विभाग के अधिकारी, सभी क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक, सभी पदस्थ कल्याण पदाधिकारी (प्रशिक्षु), प्रबंधन प्रशिक्षु उपस्थित थे.