झरिया: झरिया राज परिवार की बहू माधवी सिंह की अगुआई में लोगों ने गुरुवार को राजा तालाब शिव मंदिर के पास विधायक कुंती देवी व मेयर इंदु देवी के वाहनों को रोक दिया. लगभग 20 मिनट तक जनता ने वाहनों को घेरे रखा. लोग काफी तीखा सवाल कर रहे थे. दोनों झरिया प्रेस क्लब में पत्रकार रणधीर केसरी की पुण्यतिथि समारोह में भाग लेकर सिंह मैंशन लौट रही थीं.
विधायक कुंती देवी के वाहन पर ही मेयर भी थीं. मेयर का वाहन खाली पीछे-पीछे जा रहा था. इसी दौरान दिन के करीब 1.50 बजे राज घराने की पुत्रवधू माधवी सिंह के नेतृत्व में स्थानीय दुकानदारों ने वाहनों को रोक दिया. दुकानदारों ने पूछा कि प्रशासन हमें यहां से उजाड़ने की साजिश रच रहा है.
आप जनप्रतिनिधि हैं, इस दिशा में अब तक क्या कदम उठाये हैं, बताइये. विधायक कुंती देवी ने आश्वासन दिया कि किसी को बेघर नहीं होने देंगे. इसी दौरान मंत्री सुरेश पासवान वहां पहुंचे तो भीड़ छंट गयी और दोनों घर के लिए रवाना हो गयीं. विदित हो कि माधवी सिंह भी अभी राजनीति में आयी हैं. वह आजसू की सदस्य है. समस्याओं को लेकर मुखर भी हैं.