धनबाद: पीएमसीएच को सुरक्षा व सफाई मद में मुख्यालय की ओर से दो करोड़ दस लाख रुपये मिले हैं. इसमें एक करोड़ रुपये अस्पताल व एक करोड़ दस लाख रुपये मेडिकल कॉलेज को मिले हैं.
अस्पताल की सफाई पर पचास लाख रुपये व सुरक्षा पर पचास लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. वहीं कॉलेज की सफाई व सुरक्षा पर 55 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. ज्ञात हो कि अस्पताल में फिलहाल आकांक्षा सिक्यूरिटी सर्विसेज सुरक्षा प्रदान कर रही है. वहीं साफ सफाई का जिम्मा जगजीवन सहयोग समिति पर है. लाखों खर्च करने पर भी अस्पताल की साफ-सफाई व सुरक्षा की स्थिति खराब ही रहती है. वहीं कॉलेज में सुरक्षा का जिम्मा जी अलर्ट कंपनी पर है.
इस बाबत प्रिंसिपल डॉ अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि मुख्यालय से राशि की मांग की गयी थी. राशि मिल गयी है. सभी को बेहतर काम करने का आदेश दिया गया है.
पहली बार शामिल होंगे विदेशी जर्नल
पीएमसीएच की लाइब्रेरी में अब विदेशों के भी जर्नल रखे जायेंगे. इससे शोध कार्य करने वाले मेडिकल स्टूडेंटों को काफी सहूलियत होगी. इसके लिए मुख्यालय ने मेडिकल कॉलेज को पंद्रह लाख रुपये दिये गये हैं. इस बाबत कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि पहली बार लाइब्रेरी में विदेशों के जर्नल को भी शामिल किया जायेगा. विभिन्न विभागों के लिए अलग-अलग जर्नल आयेंगे, जिससे छात्रों का शोध कार्य में मदद मिलेगी. एमसीआइ ने भी लाइब्रेरी में जर्नल रखने का आदेश दिया था.