11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ा गुरुद्वारा में गुरमत ट्रेनिंग कैंप आज से

धनबाद: बैंक मोड़ स्थित बड़ा गुरुद्वारा में गुरुवार को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता गुरुद्वारा साहिब के प्रधान सरदार पलविंदर सिंह ने की. इसमें कनाडा से आये प्रो मनिंदर सिंह को गुरमत ट्रेनिंग कैंप की अध्यक्षता कर सफल बनाने की जिम्मेवारी सौंपी गयी. प्रधान श्री सिंह ने बताया कि कैंप की स्थापना 1979 […]

धनबाद: बैंक मोड़ स्थित बड़ा गुरुद्वारा में गुरुवार को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता गुरुद्वारा साहिब के प्रधान सरदार पलविंदर सिंह ने की. इसमें कनाडा से आये प्रो मनिंदर सिंह को गुरमत ट्रेनिंग कैंप की अध्यक्षता कर सफल बनाने की जिम्मेवारी सौंपी गयी. प्रधान श्री सिंह ने बताया कि कैंप की स्थापना 1979 में हुई. पहली बार गुरमत मिशनरी कॉलेज द्वारा इसकी शुरुआत हुई.

इस बार नयी तकनीक से बच्चों को गुरु इतिहास, सिख इतिहास, गुरवाणी एवं रहत मर्यादा की शिक्षा दी जायेगी. ट्रेनिंग कैंप शुक्रवार से शाम चार बजे से शुरू होगा और शनिवार तक चलेगा. सुबह 7:30 से नौ बजे तक नितनेम एवं बहार के लुधियाना से आये प्रचारक साहिबान गुरु का वचन से संगत एवं बच्चों को निहाल करेंगे.

नौ से 9:30 बजे निसान साहिब को केशरी प्रणाम किया जायेगा. इसके बाद 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक क्लास में बच्चों को शिक्षा दी जायेगी. बच्चों के लिए विशेष तरह की धार्मिक डायरी, बैग, पेन, कॉपी एवं लिट्रेचर की व्यवस्था है. बच्चों के बीच कविता, गीत लेर, साखी, अरदास, हुक्कमनामा, क्विज, पंजाबी पोशाक एवं दस्तार मुकाबले होंगे. इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय होने वाले बच्चों को एक जनवरी को होने वाले विशेष दीवान में पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा. बैठक में प्रो मनिंदर सिंह, तेजपाल सिंह, प्रो गुरुचरण सिंह, गुरुचरण सिंह माजा, गुरजीत सिंह, जसबीर सिंह, देवेंद्र सिंह गिल, सचिव सतपाल सिंह ब्रोका, गुरविंदर सिंह, शरणजीत सिंह, बलबीर सिंह हुआ, प्रकाश सिंह खोखर, राजेंद्र सिंह, मनजीत सिंह, तीरथ सिंह, हरवंश कौर, चंदर कौर, जगजीत कौर, हरजीत कौर आदि शामिल शामिल थे.

दाखिले के नियम
दाखिले के समय बच्चों की कक्षा की अंतिम महीने की फीस की रसीद की फोटोकॉपी जमा करनी होगी. इसके बिना दाखिला नहीं लिया जायेगा. कैंप में लड़कियां सूट पहन कर एवं लड़के दस्तार पहन कर आयें. फॉर्म में किसी प्रतियोगिता के लिए एक बार आवेदन करने के बाद बदलाव नहीं होगा. छोटे ग्रुप का बच्च भी बड़े ग्रुप में हिस्सा ले सकता है, लेकिन निर्णय बड़े ग्रुप की तरह होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें