पुलिस लाइन के पास हुआ महादलितों पर लाठी चार्ज
Advertisement
मुआवजा की मांग . महिला का शव रख कर रहे थे रोड जाम
पुलिस लाइन के पास हुआ महादलितों पर लाठी चार्ज रोड जाम कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. कई लोग घायल हो गये. धनबाद : सड़क दुर्घटना में मृत महिला का शव रख पुलिस लाइन के पास रोड जाम कर रहे हाड़ी समाज के लोगों पर पुलिस ने रविववार को अपराह्न अचानक […]
रोड जाम कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. कई लोग घायल हो गये.
धनबाद : सड़क दुर्घटना में मृत महिला का शव रख पुलिस लाइन के पास रोड जाम कर रहे हाड़ी समाज के लोगों पर पुलिस ने रविववार को अपराह्न अचानक लाठी चार्ज कर दिया. इससे भगदड़ मच गयी. चार लोग घायल हो गये. जबकि कई अन्य लोगों को चोटें आयीं. घायलों में महिला भी शामिल है.
मांग रहे थे मुआवजा : पुलिस लाइन के पास ही शनिवार को एक अनियंत्रित कार की चपेट में आकर प्रेमचंद नगर निवासी संजय हाड़ी की पत्नी सोनी देवी घायल हो गयी थी. उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. रविवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. धनबाद थाना में मृतका के पति के बयान पर कार संख्या जेएच 10 एक्स 5014 के अज्ञात चालक पर मामला दर्ज कर लिया गया.
दिन के एक बजे मृतक के परिजन और मुहल्ले के लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया. पार्षद प्रियरंजन भी उनके साथ थे. तर्क यह दिया जा रहा था कि मृतका लोगों के घरों में काम कर घर चलाती थी.
पुलिस लाइन के
अब उसके तीन बच्चों (एक पुत्र और दो पुत्री) की परवरिश कैसे होगी? इसलिए 10 लाख रुपये मुअावजा दिलाया जाये. छोटी पुत्री तो छह माह की है. सड़क पर शव रख और टायर जलाकर जाम लगा दिया गया.
चल रही थी बातचीत : सूचना पाकर दिन के 1:20 बजे धनबाद थानेदार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद बीडीओ जितेंद्र यादव आये. वह प्रशासन की तरफ से अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार का चेक देने लगे. लेकिन परिजन नहीं मान रहे थे. वार्ता चल ही रही थी कि जिला परिषद की ओर से एक एंबुलेंस को आता देख पुलिस लाइन के जवान आपा खो बैठे और बिना किसी अनुमति के लाठी चार्ज कर दिया. भीड़ फट गयी. इधर शव सड़क पर पड़ा रहा और बीडीअो व वार्ड पार्षद की वार्ता चलती रही. बाद में लोग जुटे और कहने लगे कि पुलिस ने लाठी चार्ज क्यों और किसके आदेश पर किया. आखिर उनका अपराध क्या है?
इसी दौरान भीड़ से किसी ने पुलिस के ऊपर एक डंडा फेंक कर मारा. इस पर जवान भड़क कर अंधा धुंध लाठिया चलाने लगे. सड़क पर कोहराम मच गया.
कब क्या
दिन के 1:00 बजे रोड जाम किया.
1:20 धनबाद थानेदार अरविंद कुमार दल-बल के साथ पहुंचे.
1:45 वज्रवाहन पुलिस लाइन पहुंचा.
2:00 बीडीओ जितेंद्र यादव पहुंचे.
2:10 पहली बार किया गया लाठी चार्ज.
2:40 दोबारा लाठी चार्ज. कई लोग घायल.
2:58 सड़क जाम हटा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement