22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

150 लोगों पर मामला दर्ज

धनबाद : इधर, धनबाद थाना के सअनि एस एन साहु के बयान पर लगभग 150 लोगों पर नाजायज मजमा बनाकर सड़क पर आगजनी कर यातायात तीन घंटे बाधित करने ,लोगों को उकसाने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस संबंधित लोगों की गिरफ्तारी भी शुरू करेगी. खदेड़ा, लाठी […]

धनबाद : इधर, धनबाद थाना के सअनि एस एन साहु के बयान पर लगभग 150 लोगों पर नाजायज मजमा बनाकर सड़क पर आगजनी कर यातायात तीन घंटे बाधित करने ,लोगों को उकसाने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस संबंधित लोगों की गिरफ्तारी भी शुरू करेगी.

खदेड़ा, लाठी चार्ज नहीं
मैं मौके पर नही था. धनबाद इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि कुछ लोगों ने सड़क जाम किया था. उन्हीं लोगों में से किसी ने पुलिस पर पत्थर फेंका तो हमारे जवानों ने उनको खदेड़ा. लाठी चार्ज नहीं हुआ.
धीरेंद्र बंका, डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर)
अन्तत: उठा शव
दुबारा लाठी चार्ज के थोड़ी देर बाद बीडीओ ने कहा फिलहाल 10 हजार रुपये दे रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट व डेथ सर्टिफिकेट देने पर 10 हजार रुपये और मिलेगें. राशन कार्ड और बीपीएल सूची में नाम दर्ज करा दिया जाएगा. डोमपाड़ा का क्षेत्र का सर्वे कर लिया गया है, वहां मल्टीप्लेक्स बिल्डिंग बनेगी. इसके बाद शव उठा और जाम हटा. लाठी चार्ज के संबंध में पूछने पर बीडीओ ने कहा कि उन्होंने लाठी चार्ज का आदेश नहीं दिया. इसकी शिकायत वह पुलिस कप्तान से करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें