धनबाद : कोयला कामगारों के वेतन समझौता के लिए दसवीं जेबीसीसीआइ के गठन की प्रक्रिया कोयला मंत्रालय ने शुरू कर दी है. वहीं भारतीय मजदूर संघ ने जेबीसीसीआइ में प्रतिनिधित्व बढ़ाने की मांग की है. इससे कोल इंडिया प्रबंधन सकते में है. नवें वेतन समझौता की अवधि 30 जून 2016 को समाप्त हो रही है. पहली जुलाई 2016 से कोयला मजदूरों को दसवें वेतन समझौता का लाभ मिलना है. अगले हफ्ते तक जेबीसीसीआइ का गठन :
जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार कोयला वेतन समझौता समय से पूर्व करने के पक्ष में है. सरकार समझौते में विलंब कर एरियर नहीं देना चाहती है. कोल इंडिया के उच्च पदस्थ सूत्र के मुताबिक कोयला मंत्रालय के अंडर सेक्रेट्री ने कोल इंडिया प्रबंधन को जेबीसीसीआइ गठन को लेकर पत्र लिखा है.
इसके आलोक में कोल इंडिया ने ट्रेड यूनियनों की सदस्यता और जेबीसीसीआइ में प्रतिनिधित्व के बारे लिखते हुए पत्र का जवाब मंत्रालय को भेज दिया है. अब मंत्रालय के आदेश पर कोल इंडिया प्रबंधन ट्रेड यूनियनों से जेबीसीसीआइ में प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं का नाम मांगेगा. अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक जेबीसीसीआइ के गठन की संभावना है.