28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दसवीं जेबीसीसीआइ गठन को लेकर प्रक्रिया शुरू

धनबाद : कोयला कामगारों के वेतन समझौता के लिए दसवीं जेबीसीसीआइ के गठन की प्रक्रिया कोयला मंत्रालय ने शुरू कर दी है. वहीं भारतीय मजदूर संघ ने जेबीसीसीआइ में प्रतिनिधित्व बढ़ाने की मांग की है. इससे कोल इंडिया प्रबंधन सकते में है. नवें वेतन समझौता की अवधि 30 जून 2016 को समाप्त हो रही है. […]

धनबाद : कोयला कामगारों के वेतन समझौता के लिए दसवीं जेबीसीसीआइ के गठन की प्रक्रिया कोयला मंत्रालय ने शुरू कर दी है. वहीं भारतीय मजदूर संघ ने जेबीसीसीआइ में प्रतिनिधित्व बढ़ाने की मांग की है. इससे कोल इंडिया प्रबंधन सकते में है. नवें वेतन समझौता की अवधि 30 जून 2016 को समाप्त हो रही है. पहली जुलाई 2016 से कोयला मजदूरों को दसवें वेतन समझौता का लाभ मिलना है. अगले हफ्ते तक जेबीसीसीआइ का गठन :

जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार कोयला वेतन समझौता समय से पूर्व करने के पक्ष में है. सरकार समझौते में विलंब कर एरियर नहीं देना चाहती है. कोल इंडिया के उच्च पदस्थ सूत्र के मुताबिक कोयला मंत्रालय के अंडर सेक्रेट्री ने कोल इंडिया प्रबंधन को जेबीसीसीआइ गठन को लेकर पत्र लिखा है.

इसके आलोक में कोल इंडिया ने ट्रेड यूनियनों की सदस्यता और जेबीसीसीआइ में प्रतिनिधित्व के बारे लिखते हुए पत्र का जवाब मंत्रालय को भेज दिया है. अब मंत्रालय के आदेश पर कोल इंडिया प्रबंधन ट्रेड यूनियनों से जेबीसीसीआइ में प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं का नाम मांगेगा. अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक जेबीसीसीआइ के गठन की संभावना है.

बीएमएस की मांग : भारतीय मजदूर संघ ने जेबीसीसीआइ में प्रतिनिधित्व बढ़ाने की मांग कोल इंडिया से की है. बीएमएस का कोल फेडरेशन अखिल भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के महामंत्री प्रदीप दत्ता ने देश व कोल इंडिया की सबसे बड़ी यूनियन होने का दावा करते हुए जेबीसीसीआइ में सदस्यता बढ़ाने की मांग की है.
श्री दत्ता ने कोल इंडिया प्रबंधन को पत्र भी लिखा है. सूत्रों के अनुसार कोल इंडिया ने सभी अनुषंगी इकाइयों से यूनियनों की सदस्यता संबधी रिपोर्ट मंगा ली है. जेबीसीसीआइ में प्रतिनिधित्व बढ़ाने के मामले में कोल इंडिया प्रबंधन कोई निर्णय नहीं लेगा. इससे अन्य यूनियन नाराज हो सकते हैं. संभवत: इस पर फैसला मंत्रालय स्तर पर होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें