धनबाद : पुलिस लाइन के पास महिला का शव रख जाम कर रहे लोगों पर पुलिस टूट पड़ी. कई पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में थे. उन्हें पुलिस लाइन से बुलाया गया था. जिन के सिर पर लाठी पड़ी वे लहूलुहान हो गये. लोगों का कहना है कि रोज कहीं न कहीं जाम लगाया जाता है, लेकिन पुलिस ताव नहीं खाती. यहां क्यों? जब बातचीत हो रही थी तो पुलिस को थोड़ी देर इंतजार करना चाहिए था. लाठी चलाने के पहले चेतावनी देनी चाहिए थी.
Advertisement
पुलिस ने खदेड़-खदेड़ कर बरसायी लाठी
धनबाद : पुलिस लाइन के पास महिला का शव रख जाम कर रहे लोगों पर पुलिस टूट पड़ी. कई पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में थे. उन्हें पुलिस लाइन से बुलाया गया था. जिन के सिर पर लाठी पड़ी वे लहूलुहान हो गये. लोगों का कहना है कि रोज कहीं न कहीं जाम लगाया जाता है, लेकिन […]
जेवीएम ने की लाठी चार्ज की निंदा : झारखंड विकास मोरचा के धनबाद नगर के पदाधिकारियों की बैठक हीरापुर में रविवार को हुई. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष कन्हैया पांडेय ने की. वक्ताआें ने पुलिस लाइन प्रेमचंद नगर के लोगों पर लाठी चार्ज की निंदा की. कहा कि मृतका सोनी देवी के छोट-छोटे बच्चे हैं. सोनी देवी घर का चूल्हा-चौका कर अपने परिवार का भरण पोषण करती थी. उसका बीपीएल सूची में भी नाम नही था.
एेसे में मुआवजे की मांग कर रहे लोगों पर पुलिस का बल प्रयोग करना काफी निंदनीय है. मौके पर रंजन महतो, सोनी सरदार, समीर मंडल, सुधीर कुमार, बंटी राय, संजय हांसदा, भीम डे, विक्की हांडी, दीपक साव, मनोहर महतो, संजय महतो आदि थे.
युवा छात्र जागरण मंच ने की जांच की मांग : युवा छात्र जागरण मंच के केंद्रिय अध्यक्ष शशि शेखर यादव ने पुलिस लाइन के समीप सड़क पर महिला का शव रख मुआवजे की मांग कर रहे लोगों पर पुलिस प्रशासन द्वारा लाठी चार्ज करने की घटना की निंदा करते हुए डीसी व एसएसपी से जांच की मांग की है. उनका कहना है कि पुलिस के किसके आदेश पर लाठी चार्ज किया. जबकि वहां मौजूद बीडीओ ने लाठी चार्ज का आदेश देने से इनकार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement