28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिनोद नगर मोड़ पर ढाई लाख लूटे

धनबाद: धनबाद थानांतर्गत बिनोद नगर मोड़ पर बुधवार की रात साढ़ेआठ बजे दो अपराधियों ने रिलायंस फोन एजेंसी के स्टाफ सोष्टी रजक पर हमला कर उसकी बाइक की डिक्की में रखे ढाई लाख रुपये लूट लिये. लुटेरे काली पल्सर बाइक पर थे और भागने में सफल रहे. घटना की सूचना मिलते ही धनबाद थानेदार अखिलेश्वर […]

धनबाद: धनबाद थानांतर्गत बिनोद नगर मोड़ पर बुधवार की रात साढ़ेआठ बजे दो अपराधियों ने रिलायंस फोन एजेंसी के स्टाफ सोष्टी रजक पर हमला कर उसकी बाइक की डिक्की में रखे ढाई लाख रुपये लूट लिये.

लुटेरे काली पल्सर बाइक पर थे और भागने में सफल रहे. घटना की सूचना मिलते ही धनबाद थानेदार अखिलेश्वर चौबे, एडिशनल ओसी अभय शंकर पुलिस बल के साथ मौके पर पर पहुंचे. हमले में घायल सोष्टी का प्राथमिक उपचार कराया गया. पुलिस ने इस सिलसिले में भूदा के बाबला नामक युवक को हिरासत में लिया है. जबकि भोला की तलाश की जा रही है.

कैसे हुई घटना: मनईटांड़ निवासी मनोज सिंह की हीरापुर तेलीपाड़ा मोड़ स्थित माधव अपार्टमेंट में पूजा इंटरप्राइजेज के नाम से रिलायंस मोबाइल कंपनी की एजेंसी है. यहां स्मार्ट, रीम का प्रीपेड व पोस्ट पेड कनेक्शन तथा रिचार्ज कूपन बिकता है. दुकान बंद कर रोज की तरह पतराकुल्ही निवासी सोष्टी रजक नामक स्टाफ बाइक से निकला.

ढाई लाख रुपये उसने में बैग में रख बाइक की डिक्की में डाल दिया था. दुकान से वह मालिक मनोज सिंह के घर मनईटांड़ जाता और रुपये देने के बाद अपने घर. अभी वह निकला ही था कि विनोद नगर मोड़ पर काले रंग की पल्सर पर सवार दो युवक में एक ने नीचे उतर सोष्टी को रोका और डिक्की की चाबी मांगी. इनकार करने पर पिस्टल का बट चला दिया जिससे उसके सर से खून बहने लगा और वह गिर गया. अपराधी ने बाइक से चाबी लेकर डिक्की खोल रुपयों से भरा बैग निकाल लिया और सेंट्रल स्कूल की ओर भाग निकले. सोष्टी ने अपने मालिक को फोन किया और शोर मचाने लगा. मौके पर भीड़ जुट गयी. पुलिस ने बिनोद नगर समेत अन्य इलाके में अपराधियों की खोज में छापामारी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. एजेंसी के प्रोपराइटर मनोज सिंह भी मौके पर पहुंचे व स्टाफ से मामले की जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें