केंदुआ/पुटकी: केंदुआ बाजार निवासी बाल मुकुंद मित्तल उर्फ लीलू मित्तल के परिजनों पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब पुत्र की मौत की खबर पा कर पिता बालमुकुंद भी चल बसे. घटना बुधवार शाम की है. पुत्र की लाश करकेंद पारबांध पुल के समीप रेलवे ट्रैक पर पड़ी मिली और पिता की मौत केंदुआ बाजार में मित्र की दुकान में हृदयगति रुकने के कारण हो गई.
जानकारी के अनुसार गोमो-खड़कपुर रेल खंड के करकेंद स्थित पार बांध पुल के नीचे रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आकर अजय मित्तल (35) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना शाम करीब चार बजे की है. मृतक केंदुआ बाजार निवासी बालमुकुंद का बड़ा पुत्र था.
उसे दो पुत्री एवं एक पुत्र है. मृतक परसिया स्थित एक आटा मिल में काम करता था. चर्चा के अनुसार एक सप्ताह पूर्व काम पर जाना छोड़ दिया था. परिजनों के अनुसार अजय काफी तनाव में था. हालांकि गोधर में दाल मिल में काम करने लगा था. इधर बुधवार की शाम केंदुआ बाजार स्थित अपने मित्र की दुकान में बैठे बाल मुकुंद गपशप कर रहे थे कि पुत्र की मौत की खबर मिली जिसे वह बरदाश्त नहीं कर पाये. वह वहीं गिर पड़ा पड़ा जिससे उसकी मौत वही हो गई. घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग उनके घर पहुंचे. बाल मुकुंद का छोटा पुत्र बिटटू कोलकाता में व्यवसाय करता है.
केंदुआ बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि गुरुवार को केंदुआ बाजार के सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. इस घटना के कारण पूरे केंदुआ बाजार के लोग काफी दुखी है.