धनबाद: निजी कारणों से अवकाश पर गये सिविल सजर्न डॉ अरुण कुमार सिन्हा को किसी कॉलर ने फोन कर काफी परेशान किया. इसके बाद डीडीसी दिनेश चंद्र मिश्र को भी उसी ने फोन किया, कहा कि सचिवालय से बोल रहा हूं. कॉलर ने सिविल सजर्न की बुराइयां की, जब डीडीसी ने बात करनी चाही, तो कॉलर ने मोबाइल बंद कर दिया.
इधर, सीएस का प्रभार देख रहे जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ जीसी वर्मा को भी एक कॉलर ने परेशान किया. सिविल सजर्न डॉ सिन्हा ने बताया कि उनके नंबर 9431238283 पर बुधवार की शाम को मोबाइल नंबर 9472468203 से फोन आया. कॉलर ने गोविंदपुर व झरिया के पीएचसी प्रभारियों व महिला चिकित्सकों के नंबर मांगे.
वह खुद को सीएम का पीए बता रहा था. वह लगातार परेशान कर रह था. इसके बाद कॉलर ने डीडीसी को फोन किया. बाद में पता चला की कॉलर फर्जी है. दूसरी ओर, प्रभारी सीएस सह जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ वर्मा ने बताया कि सीएस का सरकारी मोबाइल नंबर 9431711098 मेरे पास है. इस मोबाइल पर भी एक कॉलर ने फोन करके परेशान किया. प्रभात खबर ने उक्त नंबर पर जब संपर्क किया, तो कॉलर कभी सीबीआइ अधिकारी तो कभी निगरानी की बात कह रहा था. सीएस गुरुवार को धनबाद आ जायेंगे.