धनबाद: राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) यानी सामुदायिक सेवा के जरिये पर्सनालिटी डेवलपमेंट का मौका. कोयलांचल के स्टूडेंट्स में एनएसएस के प्रति रुझान बढ़ा जा रहा है. अब ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स एनएसएस से जुड़ना चाहते हैं. जहां पिछले दस सालों में विभावि के कॉलेजों में एनएसएस की क्षमता जहां दो गुना से अधिक हुई है, वहीं अभी यहां के कई कॉलेजों में नयी यूनिट की मांग की जा रही है. पिछले दिनों पीके राय कॉलेज एनएसएस इकाई की तरफ से सुगियाडीह(सरायढेला) में सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया गया. इस दौरान कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये. इसमें छात्र-छात्रओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. टोलियों में बंट कर गांव में नशामुक्ति, मताधिकार का उपयोग, शिक्षा का अधिकार, स्वच्छता के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया.
क्या है स्थिति : विभावि के विभिन्न कॉलेजों में दस साल पहले जहां 40 यूनिट काम करती थी, अभी कुल 90 यूनिट रन कर रही है. प्रति यूनिट 100 छात्र-छात्रओं की क्षमता होती है. विभावि ने जरूरतों को देखते हुए राज्य सलाहकार समिति से दस और यूनिट वृद्धि का प्रस्ताव रखा है.
धनबाद की स्थिति : विभावि को-ऑडिनेटर डॉ नकुल प्रसाद ने बताया कि नामांकन में एनएसएस का लाभ भी छात्रों को मिलता है. धनबाद के कॉलेजों में एनएसएन की कुल 20 यूनिट रन कर रही है.इसमें पीके राय कॉलेज में दो यूनिट तथा बीएसएस महिला कॉलेज में एक यूनिट सहित कुल तीन यूनिट बढ़ाने की तैयारी है.