कहा : इससे एकेडमी व इंडस्ट्री दोनों ही लाभान्वित होंगे. मौके पर निदेशक डीसी पाणिग्रही ने शैक्षणिक क्षेत्र की उपलब्धियों के साथ-साथ इंडस्ट्रियल इंटरएक्शन के मामले में संस्थान की प्रगति की चर्चा की. मौके पर एमके मुखर्जी ने दो दिनों के कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की. समारोह में विभाग के एसएस वेंकटेश सहित अन्य फैकल्टी भी मौजूद थे .
Advertisement
आइएसएम: दो दिवसीय एएपीजी एनुअल मीट 2016 शुरू, सुजय ने कहा, एकेडमी व इंडस्ट्री के बीच इंटरएक्शन जरूरी
धनबाद. तकनीकी शिक्षा तब तक अधूरी है, जब तक कि उद्योग या अन्य क्षेत्र उससे लाभान्वित न हो. तकनीकी शिक्षा की प्रासंगिकता पर यह राय दिल्ली से आये केयर्न इंडिया के डीजीएम सुजय मुखर्जी की है. श्री मुखर्जी शुक्रवार को आइएसएम के पेनमैन ऑडिटोरियम में संबोधित कर रहे थे. मौका था केयर्न डे पर अमेरिकन […]
धनबाद. तकनीकी शिक्षा तब तक अधूरी है, जब तक कि उद्योग या अन्य क्षेत्र उससे लाभान्वित न हो. तकनीकी शिक्षा की प्रासंगिकता पर यह राय दिल्ली से आये केयर्न इंडिया के डीजीएम सुजय मुखर्जी की है. श्री मुखर्जी शुक्रवार को आइएसएम के पेनमैन ऑडिटोरियम में संबोधित कर रहे थे. मौका था केयर्न डे पर अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ पेट्रोलियम जियोलोजिस्ट (एएपीजी) आइएसएम धनबाद चैप्टर की दो दिवसीय एनुअल मीट के उद्घाटन का. होगा परस्पर लाभ : श्री मुखर्जी ने कहा कि इंटरनेशनल सोसाइटी एएपीजी के ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य एकेडमी व इंडस्ट्री के बीच के गैप को कम करना है.
पहला दिन का कार्यक्रम : उद्घाटन समारोह के पश्चात आमंत्रित व्याख्यान, केर्न केस स्टडी, केर्न इंडिया प्रजेंटेशन व प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन के अलावा मेजबान विभाग अप्लायड जियोलॉजी के छात्रों की कल्चरल नाइट के तहत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश की गयी. यह कार्यक्रम देर रात तक चला. अंत में ओवरनाइट केस स्टडी का रिजल्ट जारी किया गया. इस दौरान हुए इवेंट्स में पांच ग्रुप में प्रति ग्रुप छह-छह छात्रों अर्थात कुल 30 की सहभागिता थी. सहभागी समूहों में विजयी समूह सहित अन्य दो अन्य समूहों को प्रमाण पत्र दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement