Advertisement
आइएसएल स्कूल प्रबंधन कर रहा वादाखिलाफी
धनबाद. आइएसएम कैंपस स्थित आइएसएल एनेक्सी स्कूल को खाली कराने के मामले में 31 मार्च की डेडलाइन पार करते ही आइएसएम प्रबंधन भी हरकत आ गया है. भवन खाली नहीं होने की स्थिति में आइएसएम प्रबंधन ने उपायुक्त एवं एसडीएम से पत्र के माध्यम से मदद की अपील की है. क्या है पत्र में : […]
धनबाद. आइएसएम कैंपस स्थित आइएसएल एनेक्सी स्कूल को खाली कराने के मामले में 31 मार्च की डेडलाइन पार करते ही आइएसएम प्रबंधन भी हरकत आ गया है. भवन खाली नहीं होने की स्थिति में आइएसएम प्रबंधन ने उपायुक्त एवं एसडीएम से पत्र के माध्यम से मदद की अपील की है.
क्या है पत्र में : पत्र में आइएसएम ने पिछले दिनों हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में स्कूल प्रबंधन द्वारा दिया गया शपथ पत्र, जिसमें 31 मार्च तक अतिक्रमण हटाने के लिए मांगी गयी मोहलत को आधार बनाया है. कहना है कि उक्त शपथ के अनुसार अतिक्रमण हटा लेना चाहिए था, लेकिन मामले में स्कूल प्रबंधन मूकदर्शक बना हुआ है. इस वजह से संस्थान का विकास कार्य प्रभावित हो रहा है.
पत्र की प्रति उपायुक्त के साथ-साथ सदर अनुमंडल अधिकारी को भी दी गयी है. इस संबंध में कुल सचिव कर्नल (रिटायर्ड) एमके सिंह ने बताया कि 31 मार्च के बाद भी अतिक्रमण न हटाना स्कूल प्रबंधन की वादाखिलाफी है. इस मामले में स्कूल प्रबंधन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए भरपूर समय दिया जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement