धनबाद : नूतनडीह को-ऑपरेटिव कॉलोनी में बुधवार की रात दवा विक्रेता महेश कुमार सिंह के घर लाखों की संपत्ति चोरी हो गयी. सूचना पाकर सरायढेला पुलिस शुक्रवार शाम चार बजे दुकानदार के घर पहुंची और मामले की जांच की. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. चोर मुख्य गेट के बदले बगल का गेट तोड़कर घर में घुसे थे. चोरों ने घर में रखे चारों अलमीरा को तोड़ डाला और सोने के झुमके, कंगन, चेन, टॉप्स, अंगूठी, चांदी के पायल, बच्चों की चुकड़ी तथा 20 हजार नकद आदि की चोरी कर ली. यहां तक कि बाथरूम और किचन का नल भी खोलकर ले गये.
इस दौरान घर का सारा सामान बिखेर दिया. घटना के समय घर में कोई नहीं था. सेंट्रल हॉस्पिटल के सामने महेश की हिंद मेडिकल नामक दवा की दुकान है. वह सड़क दुर्घटना में अपने जीजा की मौत हो जाने के कारण सपरिवार बेरमो गये हुए थे. घर की देखभाल उनका भतीजा करता था. मगर घटना की रात वह सेंट्रल हॉस्पिटल के समीप अपने घर में था. सूचना मिलने पर महेश परिजनों के साथ धनबाद पहुंचे. तीन-चार वर्ष पहले भी उक्त दुकानदार के घर चोरी हुई थी.