21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएसएल एनेक्सी. स्कूल भवन खाली करने की डेडलाइन समाप्त

बच्चों ने निकाली रैली, दिया संदेश आइएसएम कैंपस स्थित आइएसएल एनेक्सी का स्कूल भवन खाली करने का डेडलाइन गुरुवार को खत्म हो गया. न आइएसएम प्रबंधन ने भवन खाली कराया आैर न स्कूल प्रबंधन ने खाली किया. एक आैर प्रयास संस्था की आेर से स्कूली बच्चों ने रैली निकाल शिक्षा का अधिकार नहीं छीनने की […]

बच्चों ने निकाली रैली, दिया संदेश

आइएसएम कैंपस स्थित आइएसएल एनेक्सी का स्कूल भवन खाली करने का डेडलाइन गुरुवार को खत्म हो गया. न आइएसएम प्रबंधन ने भवन खाली कराया आैर न स्कूल प्रबंधन ने खाली किया. एक आैर प्रयास संस्था की आेर से स्कूली बच्चों ने रैली निकाल शिक्षा का अधिकार नहीं छीनने की गुहार लगायी.
धनबाद : आइएसएल एनेक्सी स्कूल प्रबंधन द्वारा दिये गये शपथ-पत्र के अनुसार किसी भी समय आइएसएम प्रबंधन स्कूल भवन खाली कराने स्वतंत्र है. हालांकि आइएसएम प्रबंधन अब तक मौन है. कोशिश यही है कि उसे जबरन भवन खाली कराना न पड़े. इधर, स्कूल प्रबंधन तमाशबीन बना हुआ है. सिर्फ ‘एक और प्रयास’ नामक स्वयंसेवी संगठन द्वारा विद्यालय को बचाने की कोशिश की जा रही है.
क्या कहता है स्कूल प्रबंधन : आइएसएल एनेक्सी के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने बताया कि स्कूल सोसाइटी के सचिव अभी बाहर हैं. आने के बाद सोसाइटी का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त कृपानंद झा से मिल कर अपना पक्ष रखेगा.
झारखंड अभिभावक महासंघ ने दिया उपायुक्त को ज्ञापन : आइएसएल, एनेक्सी मामले में झारखंड अभिभावक संघ ने हाई कोर्ट में जो प्रेयर की है, उसमें अब तक स्थगनादेश नहीं हुआ है. उपायुक्त को ज्ञापन देकर से मांग की है कि उनके केस संख्या डब्ल्यूपी ( पीआइएल) नंबर 524 – 2016 के आलोक में कोर्ट का आदेश न आने तक स्कूल के खिलाफ कार्रवाई न की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें