धनबाद : गौशाला (मटकुरिया) में गुरुवार को मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड का स्थायी कार्यालय खुला. उद्घाटन गौशाला के अध्यक्ष शंभु रामजी अग्रवाल ने किया. इस मौके पर मदन लालजी गोयल ने आम जनता के लिए मुक्ति रथ शव वाहिनी को समर्पित किया. कोई भी व्यक्ति किसी परिजन की मृत्यु पर 09835145901 पर संपर्क कर मुक्ति रथ वाहिनी की सेवा प्राप्त कर सकते हैं. कार्यक्रम में महेंद्र अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल,
सुनील तुलस्यान, दीपक रूइया, संजय गोयल, जितेंद्र अग्रवाल, संदीप कटेसरिया, राजेश तुलस्यान, गोपाल कटेसरिया, बंटी केजरीवाल, दीपक लाडिया, आशीष जैन, संजय मोर, राजेश रिटोलिया, सुरेंद्र अग्रवाल, चेतन गोयनका, संजय भुवानिया, सुरेंद्र जिंदल, आशीष अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, विमल अखेरामका, कैलाश जोद्दार, प्रदीप गोपालका शामिल थे.